दुर्घटना का शिकार होते बची फ़ैज़ाबाद- दिल्ली एक्सप्रेस

सोहावल स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पूरब दिशा में रेलवे ट्रैक टूटने की वजह से फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गई। इसके बाद रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने आनन-फानन में पटरी को ठीक...

हिन्दुस्तान संवाद सोहावल (फैजाबाद)Fri, 8 Dec 2017 02:33 PM
share Share

सोहावल स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पूरब दिशा में रेलवे ट्रैक टूटने की वजह से फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गई। इसके बाद रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने आनन-फानन में पटरी को ठीक किया। इसके बाद ट्रेन आगे को रवाना कर दी गई।
दिल्ली से चलकर फैज़ाबाद को आने वाली ट्रेन संख्या 14206 दिल्ली-फैज़ाबाद एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। शुक्रवार को सुबह यह ट्रेन सोहावल स्टेशन से 6 बजकर 57 मिनट पर गुजरी ही थी। इस बीच कीमैन इरफान की सूचना पर ट्रेन सोहावल स्टेशन से दो किलोमीटर पूरब पटरी टूटी होने की सूचना पर रोक दी गई। अचानक ट्रेन रुकने की वजह से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद इसकी सूचना रेलवे ट्रैक ठीक करने वाले विभाग को दी गई। आनन-फानन में पहुंचे विभाग के कर्मियों ने पटरी को दुरुस्त किया। इसके बाद हादसे का शिकार होते बची ट्रेन को करीब आधा घण्टे बाद फ़ैज़ाबाद को रवाना किया गया। स्टेशन मास्टर सोहावल राकेश कुमार ने बताया कि दिल्ली फैज़ाबाद ट्रेन रेलवे पटरी में क्रैक की वजह से रोकी गई थी। पटरी ठीक करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें