Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFailed Kidnapping Attempt Student s Father Threatened by Callers in BKT

छात्रा को अगवा करने में विफल होने पर पिता को धमकाया

Lucknow News - बीकेटी में छात्रा अमृता को अगवा करने का प्रयास किया गया। उसके पिता गुरुचरन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सोमवार को उन्हें अनजान नंबर से धमकी भरा कॉल आया, जिसमें कहा गया कि मुकदमा वापस लें। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 16 Sep 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on

बीकेटी में छात्रा को अगवा करने में विफल रहे बदमाशों ने पिता को फोन कर धमकाया है। यह आरोप लगाते हुए सोमवार को पिता ने पुलिस को सूचना दी। जिसके आधार पर कॉल करने वाले नम्बर की लोकेशन पुलिस ट्रैक कर रही है। शनिवार को लोहंगापुर निवासी अमृता माध्यमिक स्कूल से पढ़ कर घर लौट रही थी। जिसे अगवा करने का प्रयास किया गया था। अमृता के पिता गुरुचरन के मुताबिक मुकदमा दर्ज कराने के बाद उन्हें सोमवार सुबह अनजान नम्बर से कॉल की गई। फोन करने वाले ने बताया कि वह थाने से बोल रहा है। जो मुकदमा दर्ज कराया है उसे वापस ले लो नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। इंस्पेक्टर बीकेटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि छात्र को अगवा करने की कोशिश करने वाले कार सवारों की तलाश की जा रही है। धमकी देने वाले नम्बर को भी सर्विलांस पर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें