Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsExpansion of Health Facilities in Alamabagh s Chandernagar Hospital with NHM and ABDM Integration

चंदरनगर संयुक्त अस्पताल आयुष्मान मिशन से जुड़ा

Lucknow News - आलमबाग के चंदर नगर स्थित 50 बेड अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) से जोड़ा गया है, जिससे मरीजों को बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 11 Feb 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
चंदरनगर संयुक्त अस्पताल आयुष्मान मिशन से जुड़ा

आलमबाग के चंदर नगर स्थित 50 बेड संयुक्त अस्पताल में अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की ओर से कई स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) डिजिटल स्वास्थ्य सेवा से जोड़ दिया गया है। डिजिटल इको सिस्टम से अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय से इलाज मिल सकेगा। यह जानकारी अस्पताल के सीएमएस डॉ. आंनद त्रिपाठी ने दी है। उन्होंने बताया कि एनएचएम से जुड़ने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बताया कि साल 2023 में खुले इस अस्पताल में ईएमओ, स्टाफ नर्स, ओटी व लैब टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, सुरक्षा गार्ड, एंबुलेंस और शव वाहन चालक की तैनाती अभी तक नहीं हो सकी है। सीएमएस के मुताबिक डीजी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं को भी पत्र भेजकर सुविधाएं बढ़ाने की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें