दो आबकारी निरीक्षक निलंबित
Lucknow News - लखनऊ में, आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने लापरवाही के आरोप में दो आबकारी निरीक्षकों, संजय कुमार गौतम और भाष्कर सिंह बघेल, को निलंबित कर दिया है। दोनों निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में कदाचार और उदासीनता...
लखनऊ, विशेष संवाददाता आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने बुधवार को दो आबकारी निरीक्षकों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया। इनमें ललितपुर में तैनात आबकारी निरीक्षक संजय कुमार गौतम व झांसी में तैनात आबकारी निरीक्षक भाष्कर सिंह बघेल शामिल हैं।
उप आबकारी आयुक्त (कार्मिक एवं अधिष्ठान) के अनुसार आबकारी निरीक्षक संजय कुमार गौतम क्षेत्र-दो तालबेहट ललितपुर तथा आबकारी निरीक्षक भाष्कर सिंह बघेल प्रवर्तन-एक झांसी प्रभार झांसी में तैनात थे। दोनों को अपने पदेन दायित्वों के निर्वहन में बरती गई लापरवाही, उदासीनता, कदाचार और स्वेच्छाचारिता के लिए प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।