Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsExamination special buses will run from Charbagh and Kaiserbagh from today

आज से चारबाग और कैसरबाग से परीक्षा स्पेशल बसें चलेंगी

Lucknow News - लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 17 Feb 2020 09:21 PM
share Share
Follow Us on
आज से चारबाग और कैसरबाग से परीक्षा स्पेशल बसें चलेंगी

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

हाई स्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों को परिवहन निगम बसें उपलब्ध कराएगा। ये बसें परीक्षा की तारीख पर चारबाग और कैसरबाग बस अड्डे से चलेंगी। विभिन्न परीक्षा केंद्रों तक परीक्षा स्पेशल बस सेवा की बसें 18 फरवरी से आठ मार्च तक चलाई जाएगी। बसों की सुविधा सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक मिलेगी। सफर के दौरान किराया और एमएसटी की दरें लागू रहेंगी।

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सोमवार को उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कैसरबाग बस अड्डे से पांच परीक्षार्थी स्पेशल बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस सहित परिवहन निगम मुख्यालय के अफसर मौजूद थे। इस संबंध में परिवहन निगम के एमडी डॉ. राज शेखर ने प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेजकर परीक्षार्थी स्पेशल बसें चलाने के निर्देश जारी किए हैं।

इन रूटों पर चलेंगी परीक्षार्थी बस सेवा की बसें

-कैसरबाग बस अड्डे से सुबह 5:30 बजे व दोपहर 12:30 बजे बख्शी का तालाब, तहसील मोड़, पहाड़पुर, कुंहरावा, कुसुम, आईआईएम मोड़, अटेसुवा, इटौंजा, बेलवा होते हुए सीतापुर तक संचालित होंगी।

-कैसरबाग बस अड्डे से दुबग्गा, काकोरी, मलिहाबाद, माल, रामनगर, सैदापुर, माल, रेहटा, रहीमाबाद तक तथा परीक्षा समाप्त होने के बाद सुबह 11:00 बजे एवं सायं 6:00 बजे परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों को लेकर बसें वापस आएगी।

-चारबाग बस अड्डे से तेलीबाग, मोहनलालगंज, निगोहा-नगराम, बछरॉवा, महराजगंज तक

-चारबाग बसे अड्डे से गोसाईगंज, हैदरगढ़ तक के अलावा सरोजनीनगर, बंथरा, उन्नाव तक

बस न मिले तो यहां करें फोन

किसी भी परीक्षार्थी को समय रहते बसों की सुविधा नहीं मिलने पर परिवहन निगम टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001802877 पर तथा व्हटएप नंबर 9415049606 पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें