Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊEx-Military Personnel to Ensure Security at Balrampur Hospital from October

बलरामपुर अस्पताल की सुरक्षा में लगेंगे रिटायर सैन्य कर्मी

-अक्तूबर से आईसीयू, इमरजेंसी व मुख्य गेट पर होगी इनकी तैनाती लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 18 Sep 2024 07:47 PM
share Share

-अक्तूबर से आईसीयू, इमरजेंसी व मुख्य गेट पर होगी इनकी तैनाती लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

अब बलरामपुर अस्पताल में सुरक्षा की कमान गार्डों की जगह रिटायर सैन्यकर्मी संभालेंगे। अक्तूबर से 56 भूतपूर्व सैनिक 24 घंटे निगरानी करेंगे। इनकी ड्यूटी आईसीयू, इमरजेंसी व मुख्य गेट पर लगायी जाएगी। मौजूदा सुरक्षा गार्डों की मरीज व तीमारदार सुनते नहीं है। उल्टा झड़प व मारपीट पर आमदा हो जाते हैं। इसी के चलते अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया कि सैनिक सुरक्षा कल्याण विभाग से अनुबंध करने जा रहे हैं। 160 रिटायर सैन्यकर्मी मांगे हैं। पहले चरण में 56 सैन्यकर्मियों को अस्पताल के आईसीयू, इमरजेंसी, नर्सिंग कॉलेज, एसएसबी और न्यू बिल्डिंग के साथ ही संवेदनशील स्थानों में शिफ्ट वार तैनात किया जाएगा। वहीं सैन्य कर्मी मुख्य गेट से लेकर पूरे अस्पताल में हर पल नजर रखेंगे। इन्हें अधिकार होंगे। बाहरी व्यक्ति दिखने पर उसे तुरंत बाहर कर सकेंगे। संदिग्ध होने पर पुलिस को सुपुर्द करेंगे।

सभी मरीजों व तीमारदारों के बनेंगे पास

निदेशक ने बताया कि अस्पताल में सभी मरीजों और तीमारदारों के पास जारी किये जाएंगे। अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों को पास जारी किये गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें