अखिलेश ने छोड़ा सरकारी बंगला, परिवार संग पहुंचे वीवीआईपी गेस्ट हाउस
करीब सवा साल बाद अखिलेश यादव ने अपना सरकारी बंगला चार विक्रमादित्य मार्ग शनिवार को खाली कर दिया और वह अपने परिवार साथ वीवीआईपी गेस्ट हाउस रहने आ चले गए। हालांकि अखिलेश का नया घर अंसल सिटी में तैयार...
करीब सवा साल बाद अखिलेश यादव ने अपना सरकारी बंगला चार विक्रमादित्य मार्ग शनिवार को खाली कर दिया और वह अपने परिवार साथ वीवीआईपी गेस्ट हाउस रहने आ चले गए। हालांकि अखिलेश का नया घर अंसल सिटी में तैयार हो रहा है। करोड़ों की कीमत वाला यह विला काफी खूबसूरत है।
अखिलेश्श को यह बंगला पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते आवंटित था, जिसे उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खाली करना पड़ा। अखिलेश दोपहर बाद अपनी पत्नी व सांसद डिंपल व तीनों बच्चों के साथ वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां द्वितीय तल पर 209 नंबर सुईट उनके लिए आवंटित है। अखिलेश सुबह एक स्कूल के शिक्षक अभिभावक कार्यक्रम में शामिल होने गए और दोपहर अपने पुराने बंगले गए और इसके बाद अंतत: उसे खाली कर दिया।
मुलायम ने भी छोड़ा बंगला
सपा सरंक्षक मुलायम सिंह ने शनिवार दोपहर अपना 5- विक्रमादित्य मार्ग स्थित बंगला छोड़ दिया। वह दोपहर बाद दिल्ली चले गए। मुलायम को यह बंगला 27 साल से आवंटित था। जब वह सीएम थे तब भी मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग के बजाए अमुमन रात में इसी बंगले में आकर रुकते थे। मुलायम अब अंसल सिटी में सी-3 के विला नंबर 12-ए में रहेंगे। इसी पाकेट में अखिलेश व प्रतीक को भी रहना है। इसी पॉकेट में विला नंबर 278 को मुलायम के बेटे प्रतीक यादव के लिए तैयार किया जा रहा है।
अंसल टाउनशिप में तैयार हो रहे चार विला
इस आधुनिक टाउनशिप में अखिलेश के अलावा मुलायम सिंह यादव व प्रतीक यादव के लिए भी अलग-अलग विला तैयार हो रहे हैं। अखिलेश का विला सेक्टर सी 2 में है। यह दो विला नंबर 90 और 91 को जोड़कर बनाया जा रहा है। एक हिस्से में पूर्व मुख्यमंत्री का कार्यालय व दूसरे में आवास होगा। साथ में सुरक्षा कर्मियों के लिए भी व्यवस्था की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।