प्रतिबंध में भी बिना मास्क घूमे जुर्माना देकर वापस लौटे
सबसे ज्यादा ढिलाई अलीगंज, मड़ियांव, विकास नगर में देखने को मिली। इसके बाद पारा, बुद्धेश्वर, काकोरी और आसपास के...
सबसे ज्यादा ढिलाई अलीगंज, मड़ियांव, विकास नगर में देखने को मिली। इसके बाद पारा, बुद्धेश्वर, काकोरी और आसपास के इलाके लखनऊ प्रमुख संवाददातादो दिनी वीकेंड प्रतिबंध में भी बाज न आए। बिना मास्क बिना काम घूमने निकल दिए। नतीजतन पुलिस के हत्थे चढ़े और जुर्माना देकर ही वापस लौटे। रविवार को 336 लोगों पर कार्रवाई हुई। उनसे एक लाख 37 हजार 700 रुपए जुर्माना वसूला गया।सबसे ज्यादा ढिलाई अलीगंज, मड़ियांव, विकास नगर में देखने को मिली। इसके बाद पारा, बुद्धेश्वर, काकोरी और आसपास के इलाके रहे जहां कार्रवाई भी ज्यादा हुई। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि अब तक पांच हजार 167 लोगों पर 19 लाख 58 हजार 767 रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है। एसीएम-1 के क्षेत्र हजरतगंज और आसपास 10 लोगों पर कार्रवाई हुई। कुल 4300 रुपए जुर्माना वसूला गया। पुराने लखनऊ यानी एसीएम द्वितीय के क्षेत्र में 33 लोगों से पांच हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। सरोजीनगर, बंथरा और आशियाना यानी एसीएम-3 के क्षेत्र में 51 लोगों से पांच हजार 900 रुपए, एसीएम-4 यानी इन्दिरा नगर, गाजीपुर, गोमतीनगर में 45 लोगों से 22 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया। एसीएम-5 के क्षेत्र अलीगंज, विकास नगर, पुरनिया में 106 लोगों से 53 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। एसीएम-6 के क्षेत्र पारा, बुद्धेश्वर आदि में 54 लोगों से 27 हजार रुपए और एसीएम-7 के क्षेत्र जानकीपुरम विस्तार, आईआईएम रोड, बीकेटी रोड पर 37 लोगों से 19 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।