एलयू: लड़के और लड़कियों की समानता से निखरा हॉस्टल हेरिटेज फेस्ट
लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में पहली बार लड़के और लड़कियों ने एक ही मंच
लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में पहली बार लड़के और लड़कियों ने एक ही मंच पर समानता के सिद्धांत को मजबूत करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। द्वितीय परिसर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर हॉल में तीन दिवसीय हॉस्टल हेरिटेज फेस्ट का आयोजन लेट्स इक्वलाइज थीम पर किया गया। इसका उद्घाटन कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने किया।
प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पहले दिन लावण्या हॉल में आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में श्रीस्थि मिश्रा, क्विज में एचजेबी हॉल, सोलो डांस और डिबेट प्रतियोगिता में क्रमश: गंगा हॉल की आस्था और अम्बेडकर हॉल की कृतिका विजेता रहीं। दूसरे दिन डॉ. बीआर अम्बेडकर हॉल में प्रति कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना उपस्थित रहीं। यहां जैम प्रतियोगिता में डॉ. बीआर अम्बेडकर हॉल जीता। सोलो सिंगिंग में सिद्धार्थ सिंह ने एचजेबी हॉल के लिए पहला स्थान हासिल किया। ग्रुप डांस गंगा हॉल, ग्रुप सिंगिंग में एचजेबी हॉल ने पहला स्थान हासिल किया। सभी आयोजन डॉ. बी.आर. अम्बेडकर हॉल में हुए। इसी तरह तीसरे दिन डीएसडबल्यू प्रोफेसर वीके शर्मा और चीफ प्रोवोस्ट प्रो. अनूप कुमार सिंह की मौजूदगी में कविता और मुशायरा प्रतियोगिता हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।