न्यूनतम पेंशन की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे पेंशनर
ईपीएस-95 पेंशनर 10 व 11 दिसंबर को दिल्ली में करेंगे आंदोलन लखनऊ, संवाददाता।
ईपीएस-95 पेंशनर 10 व 11 दिसंबर को दिल्ली में करेंगे आंदोलन लखनऊ, संवाददाता।
ईपीएस-95 पेंशनर न्यूनतम पेंशन व मुफ्त चिकित्सा सुविधा दिए जाने की मांग को लेकर 10 व 11 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान पर आंदोलन करेंगे। आंदोलन की तैयारियों को लेकर शनिवार को ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के गोमती नगर, विभूति खंड स्थित कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई। राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने बताया कि केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी अभी तक सरकार ने न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए और मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग को पूरा नहीं किया है। इसे लेकर पेंशनरों में काफी रोष है। मंडल सचिव अशोक वाजपेयी ने कहा कि एक दिसम्बर से प्रदेश के सभी सांसदों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर, मुख्य समन्वयक उमाकांत सिंह विसेन, आरएन द्विवेदी, सुभाष चौबे, एनके पांडे व विजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।