न्यूनतम पेंशन को लेकर आंदोलन के लिए तैयार रहें पेंशनर
लखनऊ में ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने पेंशनरों की सभा आयोजित की। राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया और न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये, महंगाई भत्ता और मुफ्त चिकित्सा...
लखनऊ, संवाददाता। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की ओर से मंगलवार को आवश्यक वस्तु निगम मुख्यालय पर पेंशनरों की सभा आयोजित हुई। सभा में समिति के राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने न्यूनतम पेंशन समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की। सभा में निर्णय लिया गया कि जब तक केंद्र सरकार न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये महीना, महंगाई भत्ता और पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा मुहैया नहीं कराती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर, संगठन मंत्री पीके श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष दिलीप पांडेय, संतोष मिश्रा, राजीव पांडेय, काजिम रजा, हनुमान यादव, दुर्गेश तिवारी, एसएस भकुनी ने भी विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।