सीपीपीएस से पेंशन प्राप्त करना और आसान
Lucknow News - लखनऊ में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 1 जनवरी से नई केंद्रीयकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) लागू की है। अब पेंशनभोगी देश के किसी भी बैंक शाखा से अपनी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। बैंक शाखा बदलने पर...
लखनऊ, संवाददाता। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से पेंशन पा रहे लोग अब देश में किसी भी बैंक शाखा से ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा अपनी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए ईपीएफओ द्वारा नई केंद्रीयकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) का कार्यान्वयन एक जनवरी से शुरू कर दिया है।
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-दो मारुति नंदन त्रिपाठी ने बताया कि सीपीपीएस के तहत पेंशनभोगियों को अपनी पेंशन प्राप्त करना आसान हो गया है। उन्होंने बताया कि अब बैंक शाखा बदलने की स्थिति में भी भुगतान करने वाला पीएफ कार्यालय नहीं बदलेगा। पेंशन अगले माह से उसी कार्यालय से नई बैंक शाखा में जाने लगेगी। पेंशनरों को पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) के अनुमोदन के बाद पेंशन प्राप्त करने के लिये पहचान और वचन पत्र जमा करने के लिये बैंक जाने की कोई भी जरूरत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सीपीपीएस प्रणाली के तहत नये पेंशनरों को पेंशन प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों के आधार कार्ड को अपडेट करके ही आवेदन करें। जिससे भविष्य में लाभार्थियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।