ईपीएफओ ने सेवानिवृत्ति के दिन ही कर्मचारी को प्रदान किया पीपीओ
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) का हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह गोमती नगर में हुआ। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ प्रदान किए गए। समारोह में महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने प्रयास कार्यक्रम...
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) क्षेत्रीय कार्यालय का हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह सोमवार को गोमती नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में आयोजित किया गया। इस मौके पर कर्मचारी पेंशन योजना-1995 के सदस्यों को उनकी सेवानिवृत्त के दिन पीपीओ (पेंशन पेमेंट ऑर्डर) प्रदान किया गया। पीपीओ पाकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। समारोह में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, सीआरपीएफ के महानिरीक्षक एनके सिंह व केन्द्रीय भविष्य निधि के अपर आयुक्त उदय बक्शी ने एचएएल से सेवानिवृत्त शिव प्रकाश पांडेय, अनिल कुमार गुप्ता, उमाशंकर यादव व यूपीटेक से सेवानिवृत्त हुए रवीन्द्र सिंह को पेंशन भुगतान आदेश सौंपे। इसके साथ ही हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार राशि प्रदान की।
इस मौके पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्ण यादव ने ईपीएफओ के ‘प्रयास कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रयास कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इससे कर्मचारियों को रिटायमेंट के बाद पेंशन के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त नवीन कुमार कनौजिया ने बताया कि हिंदी पखवाड़ा 14 से 28 सितम्बर तक मनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।