आईटीआई में इजराइल श्रमिकों के चयन परीक्षण 26 से
-केवल एडमिट कार्ड धारकों को मिलेगा प्रवेश लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अलीगंज स्थित राजकीय
-केवल एडमिट कार्ड धारकों को मिलेगा प्रवेश लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में इजराइल के लिये श्रमिकों के चयन का परीक्षण 26 नवम्बर से तीन दिसम्बर के बीच होगा। इजराइल के प्रतिनिधियों के सामने हुनरमंद श्रमिकों को अपने-अपने काम में कौशल का प्रदर्शन करना होगा। परीक्षण में पास होने के बाद ही चयन सुनिश्चित होगा। संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि इस प्रक्रिया में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है। एडमिट कार्ड पर टेस्टिंग की तारीख व समय समेत अन्य जानकारी उपलबध हैं। आईटीआई आने वाले अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड, मूल पासपोर्ट और चार पासपोर्ट आकार के फोटो लाना होगा। अभिभावकों व अन्य किसी को संस्थान परिसर में आने की छूट नहीं है। पेंडिंग स्थिति वाले अभ्यर्थियों को बिना एडमिट कार्ड के संस्थान में प्रवेश नहीं मिलेगा। बीते वर्ष आईटीआई में टेस्टिंग के जरिये भारी संख्या में श्रमिकों का चयन कर इजराइल भेजा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।