सीसीटीवी की निगरानी में आज सुबह आठ बजे से होगा नामांकन
प्रधान , ग्राम पंचायत सदस्य व बीडीसी के पर्चे ब्लाक में होंगे दाखिल, जिला
प्रधान , ग्राम पंचायत सदस्य व बीडीसी के पर्चे ब्लाक में होंगे दाखिल, जिला पंचायत कार्यालय में जमा होंगे डीडीसी के पर्चे
सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा नामांकन, सात व आठ अप्रैल दो दिन होगा नामांकन
लखनऊ। निज संवाददाता
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार से राजधानी में नामांकन दाखिला शुरू होगा। पर्चे दाखिले को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बार नामांकन की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा। प्रत्याशियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। बिना मास्क के किसी को नामांकन परिसर में भी प्रवेश नहीं मिलेगा। इंफ्रारेट थर्मोमीटर और पाल्स ऑक्सीमीटर की जांच के बाद ही उम्मीदवार नामांकन काउंटर पर जाएगा। नामांकन के दौरान जसूल पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।
अलग-अलग काउंटर से प्रधान-पंच और बीडीसी दाखिल करेंगे पर्चा
प्रधान, पंच (ग्राम पंचायत सदस्य) व बीडीसी के पर्चा दाखिले के लिए आठो ब्लाकों पर अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। जबकि जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) के पर्चे दाखिले का काम कैसरबाग स्थित जिला पंचायत कार्यालय पर होगा। सभी जगह काउंटरों पर बल्लियों से बैरीकेटिंग की गई है। नामांकन दाखिले के लिए ब्लाकों पर 15 से 29 काउंटर तक बनाए गए हैं। मोहनलालगंज ब्लाक में प्रधान व पंच के 14 काउंटर व बीडीसी के 12 कुल 26 , मलिहाबाद में 11-11 और बीकेटी में 17 और 12 कुल 29 काउंटर बनाए गए हैं।
सभी नामांकन स्थलों पर कोविड़ हेल्प डेस्क
आठो ब्लाक व जिला पंचायत कार्यालय पर कोविड-19 हेल्पडेस्क बनाई गई है। यहां पर एएनएम व आशा कार्यकत्री तैनात की गई हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम (एफआर) बिपिन मिश्रा बताते हैं कि हेल्प डेस्क पर इंफ्ररेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर के जरिए नामांकन के आए प्रत्याशियों की जांच होगी। इसके बाद ही परिसर में प्रवेश मिलेगा। जिनका तापमान अधिक मिलेगा उन्हें परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश द्वार पर ही सभी को हाथ सैनीटाइज करना होगा।
बिना मस्क के प्रवेश नहीं
नामांकन करने आने वाले प्रत्याशियों को ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा। बिना मास्क के किसी को नामांकन स्थल के भीतर नहीं जाने दिया जाएगा। नामांकन के दौरान प्रत्याशी व प्रस्तावक व सहायक सभी को मास्क लगाना होगा।
200 मीटर दूर खड़ी होंगी गाड़ियां
नामांकन स्थल से दो सौ मीटर दूर ही गाडियां खाड़ी होंगी। गाड़ी परिसर में न आए इसके लिए बैरीकेटिंग की गई है। सभी ब्लाकों पर एसडीएम व एसीएम और सीओ व एसीपी तैनात किए गए हैं। जिला पंचायत पर सिटी मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।
सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
सभी नामांकन स्थल के गेट से लेकर नामांकन काउंटर तक सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। ब्लाकों में पांच से आठ कैमरे लगे हैं। प्रवेश द्वार, गैलरी, नामांकन काउंटर के बाहर, नामांकन काउंटर के भीतर सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बीडीओ के कमरे में कंट्रोल रूम बनाया गया है।
जिला पंचायत में पांच काउंटर बने
जिला पंचायत के 25 वार्डो के नामांकन के लिए कैसरबाग स्थित जिला पंचायत कार्यालय के मीटिंग हाल में पांच काउंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर पांच -पांच वार्डो के प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर सकेंगे। जिला पंचातय के आरओ व एडीएम (एलए) राम अरज ने बताया कि सुबह आठ से पांच बजे तक नामांकन होगा। उम्मीवार, एक प्रस्तावक व एक सहयोगी जा सकता है। प्रत्याशी अधिकतम चार सेट में नामांकन दाखिल कर सकता है। जुलूस या रैली निकालने पर प्रतिबंध है। कोविड गाइड लाइन का पालन करान अनिवार्य है।
नोटरी से ऑन लाइन जमानत तक 200 रुपये वसूले
चुनाव की बेला में मोहनलालगंज में प्रत्याशियों को 10 रुपए के स्टाम्प पेपर के 100 रुपए अदा करने पड़ रहे हैं। वहीं नोटरी करने लिए भी सौ से दो सौ रुपए वसूले जा रहे हैं। यही नहीं ऑनलाइन जमानत राशि जमा करने में भी जन सुविधा केन्द्र प्रत्याशियों से 200 रुपए वसूल रहे हैं। कई प्रत्याशी जब इसकी शिकायत लेकर ब्लॉक पहुंचे तो अधिकारियों ने निजी व्यक्ति बता कर पल्ला झाड़ लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।