Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊEnglish navel writer Bitia received 99 percent marks in English

इंग्लिश नावेल की लेखिका बिटिया को अंग्रेजी मे मिले 99 प्रतिशत अंक

महज चौदह वर्ष की आयु मे ही अंग्रेजी भाषा मे 287 पेज की उपन्यास लिखने वाली गोंडा जिले के नवाबगंज कस्बे की वृंदा खेतान ने हाईस्कूल के रिजल्ट मे अंग्रेजी मे 99 अंक हासिल कर अपनी श्रेष्ठता को साबित कर...

राकेश सिंह   नवाबगंज(गोंडा)। Sun, 28 April 2019 05:37 PM
share Share
Follow Us on

महज चौदह वर्ष की आयु मे ही अंग्रेजी भाषा मे 287 पेज की उपन्यास लिखने वाली गोंडा जिले के नवाबगंज कस्बे की वृंदा खेतान ने हाईस्कूल के रिजल्ट मे अंग्रेजी मे 99 अंक हासिल कर अपनी श्रेष्ठता को साबित कर दिया है। वृंदा को उसके लेखन प्रतिभा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सम्मानित भी हो चुकी है। हाईस्कूल के शनिवार को घोषित नतीजो मे वृंदा ने 88 फीसदी अंक हासिल हुई है।

कस्बे के घण्टाघर के निकट रहने वाले अनिल खेतान की बेटी वृंदा फैजाबाद के कनौसा कान्वेंट की छात्रा है। अंग्रेजी साहित्य में बचपन से विशेष लगाव के चलते बीते वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान उसने ' ए क्रासरोड - बिटवीन फ्रेंडशिप एण्ड पैसन' नामक नावेल की रचना की और 21 सितम्बर 2018 को दिल्ली के ब्लू क्रास पब्लिकेशन द्वारा इस उपन्यास को प्रकाशन के बाद वृंदा सुर्खियों में आ गई। कस्बे की इस बालिका में छिपी लेखन प्रतिभा जब नावेल के शक्ल में समाज में आई तो सभी हतप्रभ रह गए। तथा अलग-अलग मंचों पर वृंदा को सम्मानित किए जाने का होड़ लग गई।

- योगी से मिला आशीर्वाद, बोले ऐसे ही आगे भी लिखती रहो

बीते साल 30 नवंबर को कुश्ती के राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का उद्धाटन करने नन्दिनी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब सांसद बृज भूषण सिंह ने अपने क्षेत्र के इस नवोदित लेखिका को मुख्यमंत्री से सम्मानित कराया। युवा पर उसके द्वारा लिखी गई पुस्तक का अवलोकन कर मुख्यमंत्री ने कहा था मेरा आशीर्वाद है तुम्हें आगे भी ऐसे ही लिखती रहो। पहले नावेल से मिली सफलता से प्रेरित वृंदा इस बार भी गर्मी के छुट्टी के दिनों मे दो और उपन्यास लिखने का इरादा बना चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें