Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊEncroachment Drive in Mohanlalganj ACP Warns Street Vendors and Traffic Violators

मोहनलालगंज में अतिक्रमण हटाने का चला अभियान

मोहनलालगंज में मंगलवार शाम को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। एसीपी रजनीश वर्मा ने सड़क पर दुकान लगाने वालों को चेतावनी दी और जाम से निजात दिलाने के लिए कुछ कट बंद कर दिए। अवैध अतिक्रमण करने वालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 Oct 2024 08:39 PM
share Share

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज में मंगलवार शाम अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। एसीपी मोहनलालगंज ने सड़क पर दुकान सजाने वाले व्यापारियों को चेतावनी दी। साथ ही यातायात नियमों की अनदेखी करने पर लोगों को चेताया। कस्बे में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए कस्बे में कोतवाली के सामने बने कट को बंद कर दिया गया। लेकिन जाम से निजात नही मिल सकी। मंगलवार की शाम एसीपी रजनीश वर्मा स्वयं पुलिस बल के साथ कस्बे में उतरे। पटरियों पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो से खाली करवाया गया। सड़क पर दुकान लगाने वालो को चेतावनी दी गई। दुकान का सामान सड़क पर लगाने वाले दुकानदारों का भी सामान हटवाया गया। फल व अन्य सामान कास ठेला लगाने वालों को सड़क से नीचे ठेला लगाने के निर्देश दिए गए। सड़क पर अतिक्रमण करने वालो को 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए। सड़क पर वाहन खड़ा करने वालो को तहसील परिसर के पीछे बनी अस्थायी पार्किंग में वाहन खड़ा करने का संदेश लाउडस्पीकर से दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें