Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsEncounter in BKT Notorious Criminal Amit Kumar Rastogi Injured Accomplice on the Run

पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Lucknow News - बीकेटी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गैंगेस्टर एक्ट का आरोपित अमित कुमार रस्तोगी घायल हो गया। उसकी मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी। अमित के खिलाफ लूट और चोरी के 15 मुकदमे थे। उसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 13 Dec 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on

- बीकेटी में किसानपथ के पास अस्ती रोड पर देर रात हुई मुठभेड़ - लूट और चोरी के हैं मुकदमें, गैंगेस्टर एक्ट में था वांछित, साथी फरार

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

बीकेटी में किसानपथ के पास अस्ती रोड पर गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश व गैंगेस्टर एक्ट का आरोपित अमित कुमार रस्तोगी घायल हो गया। अमित के खिलाफ लूट और चोरी के करीब 15 मुकदमे हैं। वह गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहा था।

अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे के मुताबिक गुरुवार देर रात बीकेटी पुलिस अस्ती रोड पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया। बाइक सवारों ने रुकने के बचाए पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दी। सूचना पर क्षेत्र में गश्त कर रहे एसीपी बीकेटी और इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए। उधर, पहले से मौजूद पुलिस टीम ने किसान पथ के खंभे के पीछे छिपकर बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की घेराबंदी की गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दाहिने पैर पर गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पकड़े जाने पर पता चला कि घायल बदमाश छोटा भरवारा गोमतीनगर का रहने वाला अमित कुमार रास्तोगी है। उसका फरार साथी राहुल है। दोनों ने चोरी और लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है। अमित पर 25 हजार रुपये का इनामी है। वह गैंगेस्टर एक्ट में वांछित भी था। घायल अमित के पास से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। घायल अमित को अस्पताल भेजा गया है। उसके साथी राहुल की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें