इंटर व आईटीआई वालों के लिए रोजगार मेला 12 को
लखनऊ में जेसी बोस मार्ग, लालबाग स्थित सेवायोजन कार्यालय परिसर में 12 अगस्त को रोजगार मेला आयोजित होगा। इसमें 6 कंपनियां हिस्सा लेंगी। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और योग्यता 12वीं पास या आईटीआई होनी चाहिए।...
लखनऊ। हर हाथ को काम और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जेसी बोस मार्ग, लालबाग स्थित सेवायोजन कार्यालय परिसर में 12 अगस्त को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में छह कम्पनियां हिस्सा लेंगे। मेले में हिस्सा लेने वालों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और न्यूनतम योग्यता 12वीं पास या आईटीआई होना चाहिए। मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा। सहायक निदेशक(सेवायोजन) सूर्यकांत कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकृत होकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं अपनी सीवी और मूल शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ अभ्यर्थी सीधे भी रोजगार में आ सकते हैं। रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण व अन्य किसी जानकारी के लिए अभ्यर्थी टोल फ्री नम्बर 155330 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इंटरव्यू और शैक्षिक योग्यता के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों पर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।