Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsEmergency Response Drill Conducted at Lucknow Airport with Air Force and SDRF

मॉक ड्रिल:: एयरपोर्ट पर वायुसेना और एसडीआरएफ ने परखीं इमरजेंसी सेवाएं

Lucknow News - - एक काल्पनिक फ्लाइट का इंजन फेल होने और यात्रियों के बचाव का अभ्यास लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 27 Nov 2024 07:53 PM
share Share
Follow Us on
मॉक ड्रिल:: एयरपोर्ट पर वायुसेना और एसडीआरएफ ने परखीं इमरजेंसी सेवाएं

अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को आपात स्थिति से निपटने का बड़ा अभ्यास किया गया। इसमें वायुसेना और एसडीआरएफ के साथ अन्य एजेंसियां भी शामिल रहीं। अभ्यास में एक परिस्थिति पर सभी संबंधित एजेंसियों को तुरंत सुरक्षा, रेस्क्यू के प्रयास शुरू करने थे। बताया गया कि 101 यात्रियों के साथ कोलकाता से लखनऊ आ रही एक काल्पनिक उड़ान एक्सवाईजेड के दोनों इंजन फेल हो गए हैं। विमान रनवे पर उतरने के बाद टैक्सी-वे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। साथ ही उसमें आग भी लग जाती है। अब सुरक्षा एजेंसियों को इस स्थिति का सामना करना था। अभ्यास के हिस्से के रूप में, सीसीएसआई एयरपोर्ट के क्रैश फायर टेंडर टैक्सी-वे के पास पहुंचे और विमान की आग बुझाई। विमान में सवार यात्रियों को बचाया गया। अभ्यास सुबह 10:57 बजे शुरू हुआ और 12:06 बजे समाप्त हुआ। इसमें एयरोड्रम बचाव और अग्निशमन टीम (एआरएफएफ), एप्रन कंट्रोल, जिला प्रशासन, अस्पताल, सीआईएसएफ, भारतीय वायु सेना, एसडीआरएफ, यूपी पुलिस, फायर ब्रिगेड, एटीसी, एएआई, बीसीएएस, डीजीसीए, एयरलाइंस, सीमा शुल्क, आव्रजन और विभिन्न आंतरिक और साथ ही बाहरी एजेंसियों के अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान इस बात का आकलन किया गया कि यदि कोई ऐसी गंभीर स्थिति होती है तो संबंधित एजेंसियां कितनी तत्परता से अपने कार्य करती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें