निजीकरण के विरोध में काली पट्टी बांध मानव श्रृंखला बनाई
Lucknow News - - पांच जनवरी को प्रयागराज में होगी बिजली पंचायत - पावर कारपोरेशन प्रबंधन का
- पांच जनवरी को प्रयागराज में होगी बिजली पंचायत - पावर कारपोरेशन प्रबंधन का किया सामाजिक बहिष्कार
लखनऊ, विशेष संवाददाता
नए साल के पहले दिन जब लोग एक दूसरे को नववर्ष की बधाइयां देने में जुटे हुए थे, ऐसे समय में प्रदेश भर के बिजलीकर्मी बांहों पर काली पट्टी बांध निजीकरण के फैसले का विरोध करते नजर आए। भोजनावकाश के समय बिजली कंपनियों के निजीकरण व उत्पीड़न के विरोध में कार्मिकों ने कार्यस्थल पर ही मानव श्रृंखला बनाकर अपनी एकजुटता का इजहार किया। काला दिवस मनाने के क्रम में ये कार्यक्रम ऊर्जा मुख्यालय शक्तिभवन सहित समूचे प्रदेश में हुए।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बुधवार को नए साल के पहले ही दिन बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांध कर काला दिवस मनाया।
प्रबंधन से जुड़े शीर्ष अधिकारियों को बधाई देने नहीं गए
काला दिवस कार्यक्रम के तहत बिजली कर्मचारियों ने उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में नए वर्ष के पहले दिन उत्तर पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन के साथ ही पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम तथा पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक का भी सामाजिक बहिष्कार किया। कोई भी कर्मचारी इन्हें नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देने नहीं गया।
काला दिवस कार्यक्रम में संविदाकर्मी भी शामिल हुए
पूर्वांचल और दक्षिणांचल कंपनी के निजीकरण के निर्णय के विरोध में समस्त ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, संविदाकर्मी और अभियंता काला दिवस कार्यक्रम में एकजुटता दिखाने के लिए एकत्र हुए। राजधानी लखनऊ में शक्तिभवन मुख्यालय पर बिजली कर्मियों ने बड़ी मानव श्रृंखला बनाई। लखनऊ में ही मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय पर भी बिजली कर्मियों ने मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज किया।
प्रदेश के सभी शहरों में बनाई मानव श्रृंखला
वाराणसी, आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, आजमगढ़, बस्ती, देवीपाटन, अयोध्या, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, संभल, पारीछा, हरदुआगंज, सीतापुर, झांसी, बांदा में भी बड़ी संख्या में बिजली कर्मियों ने काली पट्टी बांधे हुए मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, गिरीश पांडेय, सुहैल आबिद, राजेंद्र घिल्डियाल, आरवाई शुक्ला, छोटेलाल दीक्षित, देवेन्द्र पांडेय, आरबी सिंह, राम कृपाल यादव, एके. श्रीवास्तव, के.एस. रावत ने बताया है कि निजीकरण के विरोध में पांच जनवरी को प्रयागराज में आयोजित बिजली पंचायत में बड़ी तादाद में बिजलीकर्मी, उपभोक्ता और किसान जुटेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।