Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊElectricity Workers Caught Fabricating Theft Charges Against Farmer in Viral Video

बिजली कर्मियों ने खुद कटिया डालकर बिजली चोरी में फंसाया

-कटिया डालते समय मौके पर पहुंचा किसान, देखकर होश उड़ गए -खेत में काम कर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 22 Nov 2024 08:12 PM
share Share

विद्युत कर्मियों की एक बड़ी मनमानी का खुलासा वायरल वीडियो ने किया है। मामला माल थाना क्षेत्र के वीरपुर-रायपुर गांव का है। यहां पर उपकेंद्र पर तैनात बिजली कर्मियों ने खुद कटिया डालकर किसान को बिजली चोरी में फंसाने की साजिस रची। इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में फर्जी तरीके से कटिया लगाने के विरोध में ग्रामीणों में हंगामा किया। मौके पर दो बिजली कर्मियों को बंधक बना लिया। बंधक बने कर्मियों ने एसडीओ के आदेश पर कटिया लगाने की बात कहीं। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित किसान ने बनाया बंधक तो हुआ खुलासा

पीड़ित किसान विनोद कुमार यादव खेत में काम कर रहे थे, इस बीच चुपके से बिजली कर्मचारियों ने अल्टरनेटर से चल रहे ट्यूबेल को बोरी में रखे तार को निकालकर खंभे से बांध दिया। इसका वीडियो बनाते समय विनोद खुद वहां पहुंचकर देखा कि ऐसा बिजली विभाग के कर्मचारी खुद कर रहे हैं। टोकने पर बिजली कर्मियों ने कहा कि पावर हाउस में आकर मिलो। यह सुनकर विनोद ने दो कर्मचारियों को पकड़ लिया और बंधक बनाकर के बैठा लिया।

जेई ने मांगी माफी और कराया समझौता

जब जूनियर इंजीनियर आशीष श्रीवास्तव को इसकी जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचकर माफी मांगी और लिखित समझौता कराया। तब जाकर उनके दोनों कर्मचारी को छोड़ा गया। दरअसल, कटिया पकड़ने के नाम पर खुद विद्युत विभाग के कर्मचारी कटिया डालकर वीडियो बनाते है और फर्जी तरीके से फंसाने की धकमी देने और मुकदमा दर्ज कराने के नाम पर किसानों को आए दिन परेशान किया जा रहा है।

कई ऐसे मामले लगातार ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे

विद्युत विभाग द्वारा कुछ दिन पहले ही एक लेटर जारी किया था, उसमें कहा गया था कि 5 किलो वाट तक बिजली चोरी पकड़े जाने पर पहले उनको नोटिस दी जाएगी। मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जाएगा। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कर्मचारी बिजली चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर परेशान कर रहे है।

वर्जन

कटिया लगाकर बिजली चोरी के मामले का वीडियो सामने आया हैं। वीडियो में ग्रामीणों की ओर से गलत तरीके से कटिया लगाकर फंसाने की बात कहीं जा रही है। यह गंभीर प्रकरण है। इस मामले में जेई को जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट आने पर बिजली कर्मियों पर कार्रवाई होगी।

डीके प्रजापति, एसडीओ, माल उपकेंद्र

----------------------------------------------------

ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए चोर, 18 घंटे गुल रही बत्ती

काकोरी, संवाददाता। विद्युत उपकेंद्र काकोरी के शाहपुर गांव में शुक्रवार तड़के चोर 250 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए। दूसरी ओर खालिसपुर गांव में ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होने की घटना सामने आई है। उपकेंद्र के अवर अभियंता ने इस मामले में पुलिस से लिखित शिकायत की है। अवर अभियंता अजीत कुमार के मुताबिक शुक्रवार सुबह शाहपुर फीडर अंतर्गत शाहपुर गांव के बाहर रखे 250 केवीए के ट्रांसफार्मर को अज्ञात चोरों ने नीचे गिरा दिया और 400 लीटर ट्रांसफार्मर ऑयल और लगभग 50 किग्रा कॉपर चोरी कर ले गए। ट्रांसफार्मर का सारा सामान निकालकर बॉडी छोड़कर भाग निकले। ट्रांसफार्मर चोरी होने से शाहपुर भुलई खेड़ा सहित अन्य गांव में विद्युत आपूर्ति 18 घंटे बाधित रही। जोकि शुक्रवार देर रात तक बहाल नही हो सकी है। एसडीओ ऐतबार अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की है। जल्द ही नया ट्रांसफार्मर मंगवाकर विद्युत आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें