मलिहाबाद में बिजली चोरी पकड़ने पर जेई व कर्मियों को पीटा, जान बचाकर भागे
मलिहाबाद में बिजली चोरी पकड़ने पर हंगामा हुआ। भीड़ ने जूनियर इंजीनियर और लाइनमैन की पिटाई की, जिससे जेई को गंभीर चोट आई। चेकिंग टीम को उपकेंद्र में शरण लेनी पड़ी। दूसरी ओर, एक महिला ने आरोप लगाया कि...
मलिहाबाद में बिजली चोरी पकड़ने पर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। उग्र भीड़ ने जूनियर इंजीनियर व लाइनमैन की पिटाई कर दी। इससे जेई के सिर पर गंभीर चोट आ गई। बवाल बढ़ने पर चेकिंग टीम जान बचाकर उपकेंद्र पहुंची। हंगामे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपितों को गिरफ्तार किया। हालांकि दूसरे पक्ष ने बिजलीकर्मियों पर घर की महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए काफी देर तक थाने में हंगामा किया। सुबह करीब छह बजे जूनियर इंजीनियर त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में टीम मलिहाबाद के चौधराना मोहल्ले में पहुंची। वहां धड़ल्ले से बिजली चोरी हो रही थी। टीम के पहुंचते ही लोग छत और छज्जे से कटिया हटाने लगे, जिसकी जेई ने वीडियोग्राफी करा ली। इसके बाद बिजलीकर्मियों को सभी अवैध कनेक्शन काटने का निर्देश दिया। आरोप है कि स्थानीय निवासी मो. मोनीस मीटर से केबिल बाइपास कर बिजली चोरी कर रहा था। कर्मचारियों ने जैसे ही कटिया हटाई मोनीस भड़क गया और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद भीड़ इकट्ठा होती गई और बवाल बढ़ गया। इसमें जेई व अन्य कर्मचारियों के सिर पर चोट आई। किसी तरह चेकिंग टीम जान बचाकर उपकेंद्र पहुंची। इसके बाद जेई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया।
महिला ने भी की पुलिस से शिकायत
वहीं दूसरे पक्ष की महिला अनिसुन निशा ने आरोप लगाया है कि सुबह चार-पांच लोग सीढ़ी लगाकर उसके घर में घुस गए और सो रही बहू के साथ छेड़छाड़ करने लगे। उसके बाद उसके सोने-चांदी के जेवर भी छीन लिए। शोर सुनकर अन्य परिजन जागे, तो ये लोग कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस महिला की शिकायत पर छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।