हुसैनाबाद में कांग्रेस नेता के घर पकड़ी गई बिजली चोरी
Lucknow News - हुसैनाबाद में कांग्रेस नेता अफरोज आलम के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई। चेकिंग टीम ने पाया कि मीटर से पहले केबल काटकर चोरी हो रही थी। बिजलीकर्मियों ने कनेक्शन काट दिया और उपभोक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज...
हुसैनाबाद में कांग्रेस नेता के घर में सोमवार को बिजली चोरी पकड़ी गई। परिसर में मीटर से पहले कट लगाकर बिजली इस्तेमाल हो रही थी। चेकिंग टीम ने परिसर के भीतर जांच-पड़ताल करनी चाही तो परिसर का दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद बिजलीकर्मियों ने पोल से कनेक्शन काट दिया। साथ ही उपभोक्ता के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए लेसा ने सोमवार सुबह 5:30 बजे चौक डिवीजन में चेकिंग अभियान चलाया। अधीक्षण अभियंता रमेश चंद पांडेय, एक्सईएन रमनवासु मित्रा के नेतृत्व में टीम हुसैनाबाद सुरैया मंजिल पहुंची। इस दौरान कांग्रेस नेता अफरोज आलम के घर जांच में पता चला कि परिसर में तीन किलोवाट लोड का घरेलू कनेक्शन था। मीटर से पहले सर्विस केबल काटकर बाईपास चोरी हो रही थी। नतीजतन हर माह 80-90 यूनिट रीडिंग का बिल बन रहा था। चेकिंग टीम ने दरवाजा खटखटाया तो उपभोक्ता ने गेट नहीं खोला, जिसके बाद बिजलीकर्मियों ने पोल से कनेक्शन काट दिया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। कई लोग हड़बड़ी में घरों का दरवाजा बंद कर चले गए। वहीं कुछ लोग छत व छज्जे से कटिया हटाने लगे। वहीं लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि अफरोज आलम के अलावा चौक में चार, रेजीडेंसी में तीन, ठाकुरगंज में चार, सज्जादगंज में पांच लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।