बिजली चोरी रोकने में नाकाम चौक एसडीओ हटे
Lucknow News - कार्रवाई लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता बिजली चोरी पर लगाम नहीं लगा पाने में नाकाम रहे चौक
कार्रवाई लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
बिजली चोरी पर लगाम नहीं लगा पाने में नाकाम रहे चौक एसडीओ को हटा दिया गया। जानकारी के मुताबिक चौक एसडीओ अश्वनी कुमार राजस्व वसूली में फिसड्डी होने और बिजली चोरों पर लगाम लगाने में फेल होने पर शुक्रवार को हटा दिया गया। मध्य लखनऊ के मुख्य अभियंता ने 15 जनवरी को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि. में राजभवन, चौक और तालकटोरा के सभी अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी और अवर अभियंताओं की समीक्षा बैठक बुलाई थी।
बैठक में राजस्व वसूली, ओटीएस, नेवर पेड, लॉग अनपेड, हाई लॉस फीडर और बिजली चोरी रोकथाम के बिंदुओं पर सभी इजीनियरों के कामों की समीक्षा हुई। इस दौरान चौक उपखंड अधिकारी अश्वनी कुमार ने राजस्व वसूली मे रुचि न लेने और बिजली चोरी रोकने का प्रयास न करने के मामले में हटा दिए गए। अब उनकी जगह पर अब गुलरेज अली को चौक का नया उपखंड अधिकारी नियुक्त किया गया है। अब नए एसडीओ के सामने लखनऊ के पुराने क्षेत्र चौक में बिजली चोरी रोकना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।