राजाजीपुरम में कटिया से 19 ई-रिक्शा चार्ज हो रहे थे
Lucknow News - राजाजीपुरम में शनिवार को 19 ई-रिक्शा कटिया लगाकर चार्ज करते हुए पकड़े गए। जांच में 14.6 किलोवाट बिजली चोरी का पता चला। लेसा ने चेकिंग अभियान चलाया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अन्य क्षेत्रों...
राजाजीपुरम में शनिवार को कटिया लगाकर 19 ई-रिक्शा चार्ज करते हुए पकड़े गये। जांच पड़ताल में 14.6 किलोवाट लोड बिजली चोरी पकड़ी गई। विभाग ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए लेसा ने शनिवार को राजाजीपुरम में चेकिंग अभियान चलाया। एक्सईएन अभिषेक कुमार के नेतृत्व में टीम सुबह करीब छह बजे टीम करबला पहुंची। इस दौरान स्थानीय निवासी मोहम्मद सरवर के ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर पहुंची। जांच पड़ताल में कटिया लगाकर 19 ई-रिक्शा चार्ज होते हुए पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि परिसर में चार किलोवाट कनेक्शन है। इसके बावजूद परिसर मालिक पोल से सीधे केबल खींचकर ई-रिक्शा चार्ज कर रहा था। जांच में करीब 14.6 किलोवाट का विद्युत लोड पाया गया। लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा ऐशबाग, अपट्रॉन, चौक और ठाकुरगंज में चेकिंग के दौरान 16 लोग बिजली चोरी में पकड़े गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।