उतरेठिया में बिजली ठप, पानी को भी तरसे लोग
Lucknow News - गर्मी बढ़ते ही राजधानी की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। रविवार को शाम पांच बजे उतरेठिया में अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गया। इससे तेलीबाग व रायबरेली...
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
गर्मी बढ़ते ही राजधानी की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। रविवार को शाम पांच बजे उतरेठिया में अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गया। इससे तेलीबाग व रायबरेली रोड से जुड़े इलाके में पांच घंटे बिजली सप्लाई गुल रही। शाम के वक्त बिजली न आने से घरों में पानी भी नहीं आया। इससे लोग परेशान हो गये। नाराज लोगों ने उपकेंद्र पर फोनकर बिजली सप्लाई की जानकारी मांगनी चाही लेकिन कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाया। इससे गुस्साएं लोग उपकेंद्र पहुंच गये। इस दौरान कर्मचारियों से उनकी तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर फाल्ट को दुरुस्त किया। एसडीओ के मुताबिक रात 9.30 बजे बिजली सप्लाई सामान्य हो गई। वहीं सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शनी कॉलोनी में भी दोपहर में तीन घंटे बिजली गुल रही। इसके अलावा मानसरोवर योजना, राजाजीपुरम, चिनहट, गोमतीनगर विस्तार, तकरोही व फैजुल्लागंज सहित कई इलाकों में बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।