Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊElectricity stalled in the evening in Yihaganj people also craved water

यहियागंज में शाम को बिजली ठप, पानी को भी तरसे लोग

राजधानी के यहियागंज में रविवार शाम को बिजली सप्लाई ठप हो गई। इससे बड़े इलाके में अंधेरा छा गया। शाम के वक्त बिजजी न आने से घरों में पानी नहीं आया। इससे नाराज लोगों ने देर रात उपकेंद्र पहुंचकर हंगामा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 27 Sep 2020 10:12 PM
share Share

- नाराज लोगों ने नादान महल रोड उपकेंद्र पहुंच कर हंगामा किया- इंदिरानगर, गणेशगंज में भी बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहेलखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताराजधानी के यहियागंज में रविवार शाम को बिजली सप्लाई ठप हो गई। इससे बड़े इलाके में अंधेरा छा गया। शाम के वक्त बिजजी न आने से घरों में पानी नहीं आया। इससे नाराज लोगों ने देर रात उपकेंद्र पहुंचकर हंगामा किया। इसके अलावा इंदिरानगर और गणेशगंज में भी बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहे। लेसा के नादान महल रोड उपकेंद्र के अंतर्गत यहियागंज में शाम छह बजे अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गया। इससे बड़े इलाके में अंधेरा छा गया। शाम के वक्त बिजली न आने से घरों में पानी नहीं आया। परेशान लोगों ने उपकेंद्र पर सम्पर्क साधा, लेकिन कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाया। इससे लोगों का गुस्सा भड़क गया और उपकेंद्र पहुंच गये। मौके पर पहुंचे एसडीओ परविंदर कुमार ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और जल्द बिजली सप्लाई चालू कराने का आश्वासन दिया। इसके बावजूद लोग देर रात तक मौके पर खड़े रहे। वहीं इंदिरानगर सेक्टर-14 उपकेंद्र में बीती रात तीन बजे बिजली सप्लाई ठप हो गई। इससे सेक्टर-सी, पटेल नगर, बाल विहार व मानस विहार सहित कई इलाके प्रभावित रहें। इससे लोगों को सुबह पानी नहीं मिल सका। अधिशासी अभियंता अवनीश कुमार के मुताबिक ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली सप्लाई बाधित हुई, जिसे सुबह 9.50 बजे बहाल कर दिया गया। बांसमंडी उपकेंद्र के गणेशगंज में दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बिजली सप्लाई गुल रही। आलमबाग, राजाजीपुरम, उतरेठिया, चिनहट सहित कई इलाकों में दो से तीन घंटे के लिए बिजली गुल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें