अमीनाबाद में बिजली ठप, व्यापारी परेशान
Lucknow News - अमीनाबाद बाजार सोमवार को करीब 70 दिनों बाद गुलजार हुआ, लेकिन लेसा की बिजली सप्लाई ठप होने से व्यापारी परेशान हो गये। गर्मी में बिजली न आने से बेहाल लोगों ने उपकेंद्र से लेकर अभियंताओं तक सम्पर्क...
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताअमीनाबाद बाजार सोमवार को करीब 70 दिनों बाद गुलजार हुआ, लेकिन लेसा की बिजली सप्लाई ठप होने से व्यापारी परेशान हो गये। गर्मी में बिजली न आने से बेहाल लोगों ने उपकेंद्र से लेकर अभियंताओं तक सम्पर्क साधा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तब दुकानदारों ने मध्यांचल के अधिकारियों को किया, जिसके बाद कर्मचारियों ने फाल्ट को दुरुस्त कर शाम को बिजली सप्लाई बहाल की। व्यापारी नेता जितेन्द्र कुमार चौहान ने बताया कि गुईन रोड में दोपहर ढाई बजे बिजली गुल हो गई, जबकि बाजार में 50 प्रतिशत दुकानें खुली है। उन्होंने बताया कि बिजली न आने से ग्राहकों को भी काफी दिक्कत हुई। वहीं अधिशासी अभियंता रमेश कुमार ने बताया कि शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई चालू हो गई। वहीं विक्रम नगर, कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी सेक्टर-जी,एच में दिनभर बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहे। निगोहां में 36 घंटे बिजली सप्लाई ठप निगोहां के नदौली में शनिवार रात एक ट्रक की टक्कर से गांव में आने वाली लाइन का पोल टूटकर गिर गया। ग्रामीणों ने जूनियर इंजीनियर को सूचना दी। ग्रामीणों का आरोप है कि जूनियर इंजीनियर न नया पोल लगाकर बिजली सप्लाई बहाल की और न आरोप ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्रवाई की। इससे नाराज ग्रामीणों ने उपकेंद्र पहुंचकर हंगामा किया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जूनियर इंजीनियर की लापरवाही के कारण 36 घंटे बिजली सप्लाई ठप रही। --------------------------------इंदिरानगर व तेलीबाग में आज बिजली गुल रहेगीइंदिरानगर में मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता अंशुमान यादव ने बताया कि उपकेंद्र में मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इससे सेक्टर-18,20 व रिंग रोड के आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसके अलावा रायबरेली रोड स्थित उतरेठिया उपकेंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा। इससे तेलीबाग, दुर्गापुरी, घोसियाना, सरस्वतीपुरम, देवीखेड़ा सहित कई इलाकों की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।