तेलीबाग में तारों के भार से झुका जर्जर बिजली का खंभा
Lucknow News - -48 घंटे बाद भी नहीं जागा विभाग, उपभोक्ता दहशत में है -स्थानीय लोगों ने
डिफेंस कॉलोनी तेलीबाग में बिजली विभाग की लापरवाही से हजारों लोगों की जान पर आफत बन आई। बिजली के तारों के बोझ से लोहे का जर्जर खंभा 45 डिग्री झुक गया है। स्थानीय उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी, बावजूद 48 घंटे बाद भी बिजली विभाग कोई नहीं आया। ऐसी स्थिति में स्थानीय उपभोक्ता लटके खंभे और तार के चलते दहशत में है। पर्वतीय जनजागरण समिति तेलीबाग के अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट ने बताया कि डिफेन्स कॉलोनी में लगे कई खंभे नीचे जंग लगने से गल गए हैं। इसकी जानकारी स्थानीय उपकेंद्र के लाइन मैन और मीटर रीडर समेत सभी को है, लेकिन विभाग में फैले भ्रष्टाचार से आम जनता की समस्याएं दिखाई नहीं देती। जिस जगह खंभा झुका है उसके नीचे से सैकड़ों स्कूली वाहन और बाइक, कार सवार निकलते हैं। एसडीओ उतरटिया शशांक गुप्ता से जब जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि खंभा ठीक किया जा रहा है। लेकिन शाम 6 बजे तक खंभा ठीक किए जाने के इंतजार में स्थानीय बेबस नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।