Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsElectricity Department Negligence Poses Danger to Thousands in Defense Colony Telibagh

तेलीबाग में तारों के भार से झुका जर्जर बिजली का खंभा

Lucknow News - -48 घंटे बाद भी नहीं जागा विभाग, उपभोक्ता दहशत में है -स्थानीय लोगों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 30 Nov 2024 10:09 PM
share Share
Follow Us on

डिफेंस कॉलोनी तेलीबाग में बिजली विभाग की लापरवाही से हजारों लोगों की जान पर आफत बन आई। बिजली के तारों के बोझ से लोहे का जर्जर खंभा 45 डिग्री झुक गया है। स्थानीय उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी, बावजूद 48 घंटे बाद भी बिजली विभाग कोई नहीं आया। ऐसी स्थिति में स्थानीय उपभोक्ता लटके खंभे और तार के चलते दहशत में है। पर्वतीय जनजागरण समिति तेलीबाग के अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट ने बताया कि डिफेन्स कॉलोनी में लगे कई खंभे नीचे जंग लगने से गल गए हैं। इसकी जानकारी स्थानीय उपकेंद्र के लाइन मैन और मीटर रीडर समेत सभी को है, लेकिन विभाग में फैले भ्रष्टाचार से आम जनता की समस्याएं दिखाई नहीं देती। जिस जगह खंभा झुका है उसके नीचे से सैकड़ों स्कूली वाहन और बाइक, कार सवार निकलते हैं। एसडीओ उतरटिया शशांक गुप्ता से जब जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि खंभा ठीक किया जा रहा है। लेकिन शाम 6 बजे तक खंभा ठीक किए जाने के इंतजार में स्थानीय बेबस नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें