Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsElectricity Department Issues Fake Connection Bill in Mohanlalganj

लेसा ने फर्जी कनेक्शन चालू कर भेज दिया 46 हजार रुपये का बिल

Lucknow News - - सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के बाद शून्य किया दुरुस्त - पत्नी के नाम

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 15 Jan 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on

मोहनलालगंज के पदमिनखेड़ा में पत्नी के नाम बिजली कनेक्शन लेने वाले सख्श के नाम भी लेसा ने कागजों पर कनेक्शन दे दिया। यही नहीं उसे हर महीने बिल भेजने के साथ करीब 46 हजार रुपये बकाया होने पर कनेक्शन काटने का नोटिस थमा दिया। पीड़ित ने कई शिकायत की सुनवाई नही हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के बाद जब जांच हुई तो बिजली विभाग ने आनन-फानन फर्जी कनेक्शन का बिल माफ करने की बात कही। पदमिनखेड़ा में रहने वाले गोकरन ने पत्नी कुंवारा के नाम घरेलू बिजली का कनेक्शन ले रखा है। वह उसका नियमित बिल भी जमा करता चला आ रहा है। उसने बताया कि बिजली विभाग कुछ दिन बाद से उसे गोकरन के नाम से एक और बिजली का बिल देने लगा। उसने दूसरा कनेक्शन न होने की बात कही, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी बीच बिजली विभाग ने 41 हजार रुपये बकाया होने कीद नोटिस थमा दी और बकाया के चलते बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने पहले 07 दिसम्बर को सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। दोबारा 21 दिसम्बर को सम्पूर्ण समाधान दिवस में गुहार लगाई तो पूरे मामले की जांच अधिशाषी अभियंता को दी गई। अधिशाषी अभियंता ने उपखण्ड अधिकारी (एसडीओ) एसवी यादव से जांच करवाई तो दूसरा कनेक्शन फर्जी मिला। एसडीओ ने सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायत पर जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट में लिखा कि शिकायतकर्ता के दो बिल निर्गत हो रहे हैं। शिकायतकर्ता पत्नी के नाम बिल जमा कर रहा है। दूसरा कनेक्शन जो गोकरन के नाम से है। उसमें निर्गत हुए 46,107 रुपये के बिल को स्थाई रुप से शून्य कर शिकायत को निस्तारित किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें