एसी काउंटर में उतरे करंट से मिठाई कारोबारी की मौत
निगोहां के सुदौली मोड़ स्थित मिठाई कारोबारी करंट से बुरी तरह झुलस गया और अस्पताल में मृत घोषित किया गया। दस दिन पहले भी इसी तरह की घटना में एक अन्य व्यापारी की मौत हुई थी।
दस दिन पहले एसी काउंटर मे उतरे करंट से एक अन्य व्यापारी की मौत हो गई थी निगोहां। संवाददाता
निगोहां के सुदौली मोड़ स्थित मिठाई कारोबारी काउंटर में उतरे करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। आसपास के लोग सीएचसी मोहनलालगंज ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दस दिन पहले ही निगोहां कस्बे में काउंटर में ही उतरे करंट से व्यापारी सुनील की भी मौत हो गई थी।
रामपुर सुदौली निवासी दीपक गुप्ता (36) निगोहां सुदौली मोड़ पर लक्ष्मी स्वीट हाउस के साथ कैटर्स का काम करते थे। रविवार शाम करीब चार बजे वह मिठाई दुकान के एसी काउंटर पर इलेक्ट्रिक तराजू को ठीक से रख रहे थे। इसी दौरान काउंटर में आ रहे करंट की चपेट में आ गये। दुकान में मौजूद लोगों ने बिजली स्वीच ऑफ किया और झुलसे कारोबारी को सीएचसी मोहनलालगंज ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाकर पत्नी पूजा सहित परिजन भी पहुंचे। कारोबारी को 6 व 9 वर्ष के दो बेटे हैं।
बच्चों को विलखता देख सभी की आंखें भर आईं
दुकान के आसपास के लोग जब दीपक को सीएचसी मोहनलालगंज लेकर पहुंचे तो सूचना पाकर पीछे से पत्नी और बच्चे भी पहुंच गए। मौत की सूचना पर पत्नी बेसुध हो गई। बच्चे, पिता के शव से लिपटकर बिलख उठे। यह स्थिति देख अस्पताल में मौजूद तीमारदार और अस्पताल आने वालों की आंखे नम हो गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।