Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊElection Commission Urged to Suspend Errant Police Officers in Meerapur By Sapa Leader

मीरापुर विधान सभा में 52 बूथों पर पुर्नमतदान कराया जाय: सपा

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर मीरापुर विधानसभा उप-चुनाव क्षेत्र में 52 बूथों पर पुर्नमतदान की मांग की। उन्होंने पुलिस के कुछ अधिकारियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 21 Nov 2024 07:14 PM
share Share

दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करे चुनाव आयोग लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि मीरापुर विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में 52 बूथों (मतदेय स्थलों) पर पुर्नमतदान कराया जाय।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को गुरुवार को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि मतदान करने से रोकने के लिए रिवाल्वर तानकर, जान से मार देने की धमकी देने वाले पुलिस थाना ककरौली के पुलिस थानाध्यक्ष राजीव शर्मा को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय, उसकी सेवाएं समाप्त की जाए। पुलिस इन्स्पेक्टर बबलू कुमार, कस्बा इन्चार्ज वीरेन्द्र, पुलिस इन्स्पेक्टर एच0एन0 सिंह पुलिस थानाध्यक्ष कुतुबशेर, इन्स्पेक्टर महावीर चौहान, महिला थाना प्रभारी संगीता चौहान, एस0आई0 अनिल कुमार तोमर, पुलिस थानाध्यक्ष सुनील कसाना, इन्स्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार सभी दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाय, ताकि भारत निर्वाचन आयोग की साख पर आंच न आये।

सपा नेता के.के. श्रीवास्तव, डॉ0 हरिश्चंद्र एवं राधेश्याम सिंह ने यह ज्ञापन मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें