लोकसभा चुनाव के 'लोगो' जारी किये आयोग ने

विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने इस बार के लोकसभा चुनाव आयोग के लिए गुरूवार को पांच 'लोगो' जारी किये। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने,...

हिन्दुस्तान टीम लखनऊThu, 21 Feb 2019 07:20 PM
share Share

केन्द्रीय चुनाव आयोग ने इस बार के लोकसभा चुनाव आयोग के लिए गुरुवार को पांच ‘लोगो जारी किये। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, कटवाने आदि के बारे में मार्गदर्शन आदि की जानकारी देने वाले ये ‘लोगो इस बार के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग के विज्ञापनों, पोस्टरों, होर्डिंग्स व पैम्फलेट आदि पर छाए रहेंगे।

इस बार के चुनाव के लिए आयोग की थीम है, ‘कोई भी वोटर छूटे नहीं। इस थीम पर आधारित लोगो में युवा वोटरों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नारा दिया गया है ‘मेरा वोट मेरा भविष्य। इसी ‘लोगो से मतदाताओं के लिए शपथ भी प्रदर्शित की गयी है। एक अन्य ‘लोगो में वोटरों की मदद के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1950 के बारे में जानकारी दी गयी है। इस हेल्पलाइन का नम्बर डायल करने के बाद एक नम्बर दबाने पर आपको अपने मतदाता पंजीकरण के बाबत जानकारी मिलेगी, दो नम्बर दबाने पर आप अपने पंजीकरण के स्टेटस के बारे में जानकारी पा सकेंगे। एक अन्य ‘लोगो में मतदाताओं का आह्वान किया गया है, ‘तैयार हो जाइये लोकसभा चुनाव के लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें