मोहनलालगंज में बीमारी से परेशान वृद्धा ने किया आत्मदाह
Lucknow News - मोहनलालगंज में 75 वर्षीय किशाना देवी ने बीमारियों से परेशान होकर खुद को आग लगा ली। परिवार वालों ने आग बुझाकर नर्सिंग होम में भर्ती कराया, लेकिन उनकी मौत हो गई। परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर...
मोहनलालगंज कस्बे में सोमवार दोपहर बीमारी से आजिज होकर वृद्धा ने डीजल डाल कर खुद को आग लगा ली। लपटों में घिरी वृद्धा की चीख सुन कर परिवार वालों ने किसी तरह आग बुझाते हुए नर्सिंग होम में भर्ती कराया। मंगलवार तड़के वृद्धा की मौत होने पर परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। जिसके बाद पंचानामा भर कर पुलिस ने शव परिवार को सौंपा। पहले भी किया था खुदकुशी का प्रयास
मौरावा मोड निवासी लखन के मुताबिक मां किशाना देवी (75) करीब एक साल से पेट की बीमारी से परेशान थी। कस्बे के ही एक डॉक्टर से इलाज चल रहा था। जिसके बाद भी सहेत में सुधार नहीं हुआ। सोमवार दोपहर करीब दो बजे किशाना ने घर में रखा डीजल खुद पर उड़ेल कर आग लगा ली। मां की चीख सुनकर लखन उसे बचाने के लिए दौड़ा। पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई। जिसके बाद कस्बा स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि मंगलवार तड़के किशाना की मौत हुई। सूचना पर पुलिस ने परिवार से सम्पर्क किया। एसीपी के मुताबिक परिवार वाले पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे। बेटे लखन ने पुलिस को बताया कि किशाना ने कुछ वक्त पहले भी खुदकुशी का प्रयास किया था।
वीडियो में वृद्धा ने खुद को आग लगाने की बात कही
इंस्पेक्टर मोहनलालगंज अमर सिंह ने बताया कि परिवार की तरफ से एक वीडियो सौंपा गया है। जिसमें महिला गम्भीर हालत में खुद को आग लगाने की बात कह रही है। किशाना ने वीडियो में कहा कि पेट में असहनीय दर्द से परेशान थी। जिसकी वजह से खुद को आग लगा ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।