Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsElderly Woman s Protest Against Electricity Pole Leads to Self-immolation Attempt

सुनवाई नहीं होने पर आत्मदाह करने पहुंचा परिवार

Lucknow News - - विधानभवन के सामने मंगलवार को परिवार के 14 लोग पहुंचे - पुलिस ने समय

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 15 Jan 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on

मलिहाबाद में 80 वर्षीय महिला के खेत में पड़ोसी ने बिजली पोल गड़वा दिया। उपकेंद्र कर्मियों ने लाइन भी खींच दी। करीब 45 दिन तक महिला मलिहाबाद तहसील पर लाइन हटवाने के लिए धरना देती रही। सुनवाई नहीं होने पर वृद्धा परिवार के 14 सदस्यों के साथ मंगलवार को आत्मदाह करने के इरादे से हजरतगंज विधानभवन पहुंच गई। फुटपाथ के पास मौजूद परिवार को देख आत्मदाह दस्ते में लगे पुलिस कर्मियों को संदेह हुआ। पुलिस कर्मियों ने 14 लोगों को किसी तरह से रोकने के बाद मलिहाबाद पुलिस को सूचना दी। विरोध करने पर गाली देकर भगाने का आरोप

रहीमाबाद के मजरा गोंडा निवासी महाराजा ने बताया कि बेटियों की शादी करने के बाद से छह बीघे जमीन की मदद से गुजर बसर कर रही हूं। तभी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने उनके खेत के ऊपर से तार बिछा कर ट्यूबल लगवाने लगे, उन्होंने विरोध किया तो गाली देकर भगा दिया। रहीमाबाद थाने पहुंची तो उन्होंने सुलह समझौता करवा दिया। दीपावली की रात चोरी छिपे तार बिछा दिया। इसके बाद फिर से थाने पहुंचे परिवार के लोगों के साथ धरना दिया, तो जल्द से जल्द हटवाने का आश्वासन दिया। नौ जनवरी को एसडीएफ, एसडीओ समेत अन्य लोगों से शिकायत की थी। फिर कोई सुनवाई नहीं की गई। रविवार को महिला ने बेटी संग खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आत्मदाह का प्रयास किया था। जिन्हें मलिहाबाद पुलिस ने किसी तरह रोका था। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को महाराजा परिवार के 13 सदस्यों के साथ विधानभवन के आत्मदाह के इरादे से आई थी। जिन्हें समय पर रोका गया।

वर्जन

दो पक्षों में बिजली लाइन को लेकर विवाद था। पूरे प्रकरण में एसडीएम और तहसीलदार की रिपोर्ट के अनुसार बिजली की लाइन सरकारी जमीन पर बनी है। जिसके बाद प्रकरण समाप्त हो गया।

भविष्य कुमार सक्सेना, अधीक्षण अभियंता, अमौसी मंडल लेसा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें