खेल: यूपी के एकलव्य टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में
Lucknow News - आइटा पुरुष टेनिस टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। दूसरी वरीयता प्राप्त यूपी के एकलव्य सिंह ने
दूसरी वरीयता प्राप्त यूपी के एकलव्य सिंह ने बुधवार को दमदार प्रदर्शन करते हुए आइटा पुरुष टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग में सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आशियाना स्थित उन्नाद टेनिस अकादमी में खेले जा रहे टूर्नामेंट के एकल वर्ग में शीर्ष वरीय तमिलनाडु के वीएम राजन, दिल्ली के रैन शर्मा और गुजरात के धार्मिल ने अंतिम चार में जगह बना ली है। एकल वर्ग में अब एकलव्य के भरोसे ही यूपी को पदक मिलने की उम्मीद बची है। यूपी के सानिध्य धर द्विवेदी और हनु वर्मा आज हार कर पदक की दौड़ से बाहर हो गये। दूसरी वरीयता प्राप्त यूपी के एकलव्य सिंह ने अपने ही प्रदेश के सानिध्य द्विवदी को कड़े मुकाबले में 6-4, 6-3 से हराया। एकलव्य ने ड्राप और स्लैश के साथ ही फोरहैंड का उम्दा प्रदर्शन किया। शीर्ष वरीय तमिलनाडु के वीएम रंजीत को जीत के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने एक तरफा मुकाबले में दिल्ली के तुषार मित्तल को 6-0, 6-3 से हरा दिया। दिल्ली के रैन शर्मा ने यूपी के हनु वर्मा को आसान मुकाबले में 6-1, 6-2 से हरा दिया। गुजरात के धर्मिल शाह ने आसान मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त कर्नाटक के निशीत नवीन को 6-3, 6-2 से हरा कर बड़ा उलटफेर किया।
पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम
- फैजुर रहमान (दिल्ली) और वंश यादव (यूपी) की जोड़ी ने हराया अनुज कमार और अनिरुद्ध कुमार(दोनों यूपी के) को 6-0, 6-4 से
- सार्थक गुलाटी (पंजाब) और तनिष्क (महाराष्ट्र) की जोड़ी ने हराया गोविंद मौर्य (यूपी) और देवराज (गुजरात) को 6-3, 6-4 से
- धर्मिल शाह (गुजरात) और तुषार शर्मा (दिल्ली) की जोड़ी ने हराया देव सिन्हा (झारखंड) और निशीत नवीन (को) 6-2, 6-2 से
- एकलव्य सिंह (यूपी) और तुषार मित्तल (दिल्ली) की जोड़ी ने हराया सौरभ सिंह और शोभित टंडन (दोनों यूपी के) को 6-0, 6-3 से
...................
फोटो-
कलश, अर्पित और अरमान ने केडी सिंह बाबू एकादश को दिलाई जीत
- प्रथम फजल उर रहमान सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट
लखनऊ, संवाददाता।
कलश , अर्पित सिंह और अरमान के बेहतरीन स्टिक वर्क की बदौलत केडी सिंह बाबू एकादश ने प्रथम फजल उर रहमान सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया। उद्घाटन मुकाबले में केडी सिंह बाबू एकादश ने गांधी क्लब बाराबंकी को 3-1 से हराया। एक अन्य मुकाबले में फजल उर रहमान ने रविंद्र पाल एकादश को 4-1 के अंतर से हराया। स्पोर्ट्स कॉलेज के पूर्व हॉकी खिलाड़ियो की ओर से आयोजित किये जा रहे इस टूर्नामेंट का उद्घाटन ओलंपियन दानिश मुज्तबा ने किया।
चंद्र भान गुप्त खेल मैदान पर बुधवार को खेले गये पहले मुकाबले में केडी सिंह बाबू एकादश और गांधी क्लब के बीच मुकाबला एकतरफा रहा। पहले क्वार्टर में केडी सिंह बाबू एकादश के कप्तान कलश ने गांधी क्लब की रक्षापंक्ति को आसानी से भेद कर नवें मिनट में पहला गोल किया और टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे क्वार्टर में 27वें मिनट में बाबू एकादश को पेनाल्टी कार्नर का मौका मिला जिसे अर्पित सिंह ने आसानी से गोल में बदला और टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। तीसरे क्वार्टर में बाबू एकादश के अरमान ने गांधी क्लब की रक्षा पंक्ति में सेंध लगाई और गोल कर टीम की बढ़त 3-0 पहुंचा दी। गांधी क्लब की ओर से अंतिम क्वार्टर में कप्तान समद एक गोल करने में कामयाब रहे। इसके बाद दोनों टीमें एक-दूसरे पर कोई गोल नहीं दाग सकी।
दूसरे मुकाबले में फजल उर रहमान ने आसानी से रविंद्र पाल एकादश को हराया। फजल उर रहमान की ओर से सातवें मिनट में ऋतिक, 21वें मिनट में पीयूष, 33वें मिनट में कप्तान रूमान उल हसन और 48वें मिनट में तरुन ने गोल किये। रविंद्र पाल एकादश की ओर से 29वें मिनट में मन धानुक गोल करने में कामयाब रहे।
आज के मुकाबले
- केडी सिंह बाबू एकादश बनाम मो.शाहिद एकादश
- जमनलाल शर्मा एकादश बनाम फजल उर रहमान एकादश
----------------------------------------------------------------------
कार्तिक और विकास ने दिलाई यार्कर को जीत
लखनऊ, संवाददाता।
मैन ऑफ द मैच कार्तिक यादव के साथ ही विकास यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत यार्कर क्लब ने 20वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन लीग मैच में इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब को 191 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। जीसीआरजी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यार्कर क्लब ने 35 ओवर में 5 विकेट खोकर 286 रनों का स्कोर बोर्ड पर टांगा। देवांश सिंह ने आतिशी पारी खेली। उन्होंने 10 चौके, एक छक्के की सहायता से 58 गेंदों में 72 रन बनाये। उदय प्रताप सिंह ने सबसे अधिक 22 रन बनाये। जवाब में इंडियन इलेव की टीम मात्र 95 रनों के योग पर ढेर हो गई। यार्कर की ओर से कार्तिक यादव और विकास यादव ने 3-3 विकेट चटकाये। ए डिवीजन के एक अन्य मुकाबले में आरईपीएल क्रूसेडर्स ने से नार्थ ईस्टर्न रेलवे को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे ने 30 ओवर में नौ विकेट खोकर 103 रन बनाये। उपेंद्र ने सबसे अधिक 53 रन बनाये। आरईपीएल की ओर से सौरभ यादव ने तीन, अल्पित गुप्ता और अरफात खान ने दो-दो विकेट लिये। जवाब में आरईपीएल ने 4 विकेट खोकर 107 रन बनाये और जीत दर्ज की। आदित्य कुमार पाण्डेय ने 29 गेंदों में 42 रन बनाये।
--------
फुटबॉल टूर्नामेंट 20 जनवरी से
लखनऊ संवाददाता।
लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से समीर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 20 जनवरी से शुरू होगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले चौक स्टेडियम पर खेले जाएंगे। एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल के अनुसार टूर्नामेंट में शहर की टीमें, संस्था व क्लब प्रतिभाग करने के लिए 18 जनवरी तक राजेश वर्मा एवं विभोर दुबे से संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं। सभी टीमों की इंट्री आने के बाद 19 जनवरी को चौक स्टेडियम पर फिक्चर जारी किया जायेगा।
---------------------
फोटो-
व्हीलचेयर क्रिकेट ऑफ इंडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष बने राजेश भारद्वाज
लखनऊ, संवाददाता।
डीसीसीआई के अध्यक्ष कॉरपोरेट अफेयर्स एंड कम्युनिकेशन राजेश भारद्वाज अब व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष होंगे। वह देश में व्हीलचेयर क्रिकेट खेलने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे और उनके खेलने की व्यवस्था करेंगे। डीसीसीआई के संयुक्त सचिव स्क्वाड्रन लीडर अभय प्रताप सिंह ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि राजेश भारद्वाज व्हीलचेयर क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के उत्थान को समर्पित रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।