भागवत कथा सुनने मात्र से दूर होते हैं जीवन के कष्ट
लखनऊ के आलमबाग स्थित मौनी बाबा मंदिर में आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव शुरू हुआ। पहले दिन कथाचार्य जगदंबिका प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और सकारात्मक...
लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग स्थित मौनी बाबा मंदिर में शुक्रवार से आठ दिवसीय जयमोक्षदायनी श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कथा के पहले दिवस पर कथाचार्य जगदंबिका प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण और स्मरण मात्र से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। कथा सुनने से दिनचर्या में सकारात्मक विचार निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन मूल्यों को बनाए रखने का काम करती है। इससे पहले उन्होंने भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। कथा से पूर्व मुख्य यजमान राजेश पाल सिंह और नीलमा सिंह ने वैदिक रीति से पूजा-अर्चना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।