इंजीनियरिंग छात्रों को स्कॉलरशिप, प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग और

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग और माई मेंटॉर की ओर से वैश्विक विश्वविद्यालयों में शैक्षिक अवसरों पर संगोष्ठी व प्रतिस्पर्धा 2025 क्विज प्रतियोगिता हुई। मुख्य वक्ता अनूप किशोर अग्रवाल ने वैश्विक स्तर पर शैक्षिक अवसरों, प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्तियों और पूरी तरह से वित्तपोषित पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने वसुधैव कुटुम्बकम् के विचार संग भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया। इसके बाद प्रतिस्पर्धा 2025 में बीटेक तृतीय और चतुर्थ वर्ष के 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। जिसका भाग दो माई मेंटॉर के कार्यालय में आयोजित होगा। विजेता को पुरस्कार के तौर पर जीबीएस दुबई की पूर्णतः वित्तपोषित शैक्षिक यात्रा कराई जाएगी। समन्वयक सिविल इंजीनियरिंग विभाग डॉ. निधि श्रीवास्तव, डॉ. कमलेश तिवारी समेत कई अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।