Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsEducation Chaupal Program Raises Awareness Among Parents to Combat Dropout Rates

बच्चों से काम कराने के बजाए स्कूल भेजें

Lucknow News - -शिक्षा चौपाल कार्यक्रम में अभिभावकों को किया गया जागरूक लखनऊ, कार्यालय संवाददाता विज्ञान फाउंडेशन की

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 1 March 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों से काम कराने के बजाए स्कूल भेजें

-शिक्षा चौपाल कार्यक्रम में अभिभावकों को किया गया जागरूक लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

विज्ञान फाउंडेशन की ओर से डायट में आयोजित शिक्षा चौपाल कार्यक्रम में ड्राप आउट बच्चों को दोबारा स्कूल लाने पर चर्चा हुई। जन शिक्षण संस्थान के अवधेश और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के मुस्तकीम ने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। उनसे घर के काम कराने के बजाए नजदीक सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाएं।

अभिभावकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। संस्था की ओर से बताया कि शिक्षा चौपाल के तहत जानकीपुरम, माड़ियांव, बड़ा खुदान, पारा, बालागंज एवं अहमदगंज समेत 18 बस्तियों में ड्राप आउट बच्चों का सर्वे किया गया। इनके बच्चे स्कूल जाने के बजाए परिवार के साथ कामकाज में हाथ बटा रहे हैं। ड्राप आउट में सबसे ज्यादा किशोरियों की संख्या मिली है। कार्यक्रम में शामिल इनकी माताओं को इन्हें स्कूल भेजने पर जोर दिया गया। संस्था युवाओं के कौशल विकास, डिजिटल साक्षरता और व्यावसायिक प्रशिक्षण पर विशेष जोर देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें