Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊEdited Pay 5 Hal A Village Vaccination message to villagers without vaccine

संपादित: पे 5: हाल ए गांव: बिना वैक्सीन के गांववालों को मिल रहा टीकाकरण का संदेश

पे 5: हाल ए गांव: बिना वैक्सीन के गांववालों को मिल रहा टीकाकरण का संदेश

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 18 May 2021 08:10 PM
share Share

पे 5: हाल ए गांव: बिना वैक्सीन के गांववालों को मिल रहा टीकाकरण का संदेश

हाल ए गांव का टैग, फोटो, पे 5, कई जगह पीएचसी बंद होने से वापस लौटे, कई को तय करनी पड़ रही लंबी दूरी

लखनऊ हिटी

वैक्सीन लगाने का कार्य जिले में 49 अस्पतालों के 110 बूथों पर हो रहा है। शहर में स्थिति सामान्य है लेकिन ग्रामीण इलाकों से रोजाना शिकायतें आ रही हैं। कहीं पर टीकाकरण केन्द्र बंद है। कहीं पर बिना वैक्सीन लगे ही संदेश आ गया कि लग चुकी है। कुछ स्थानों पर ऐसी जगह केन्द्र बनाए गए हैं जहां तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को लम्बा रास्ता तय करना पड़ रहा है। एक रिपोर्ट..

गोसाईंगंज: पीएचसी पर दो दिनों से वैक्सीन नहीं लग रही

गोसाईंगंज की दो पीएचसी गंगागंज और कटरा बक्कास पर दो दिनों से टीकाकरण बंद है। आसपास के गांव के लोगों को ज्यादा दूरी तय करके सीएचसी पर वैक्सीन लगवाने के लिए आना पड़ रहा है। अधीक्षक ने बताया कि रोजाना 18 से 44 वर्ष वाले करीब 170 से 180 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 100 के आसपास लोगों को वैक्सीन लग रही है।

नगराम: कोरोना से डरे ग्रामीण पहुंच रहे वैक्सीन लगवाने

नगराम सीएचसी पर वैक्सीन लगवाने वालों की लम्बी लाइनें लग रही हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में पहले दिन सोमवार को 154 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। आज शाम तक 140 लोगों को वैक्सीन लग चुकी थी। ग्रामीण कोरोना के खतरे को समझ चुके हैं इसलिए खुद वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं।

रहीमाबाद में बंद, मलिहाबाद में लग रही वैक्सीन

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहीमाबाद पर टीकाकरण नहीं हो रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि यहां पर कम ही लोग वैक्सीन लगवाने आ रहे थे। ऐसे में वैक्सीन खराब होने का डर था। इसलिए रहीमाबाद में टीकाकरण बंद कर दिया गया है। ऐसे में ससपन कैथुलिया, दौलतपुर गांव के लोगों को वैक्सीन लगवाने मलिहाबाद जाना पड़ रहा है।

माल: टीका लगा नहीं प्रमाणपत्र जारी हो गया

माल में कई लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगी। मोबाइल पर वैक्सीन लगने का प्रमाणपत्र बधाई संदेश के साथ जरूर आ गया। सफाई कर्मी सेवक चन्द्र ने 22 मार्च को पहली डोज लगवाई थी। अब उनको 14 जून से 12 जुलाई के बीच टीका लगवाना है। माल की सीएचसी पर टीकाकरण हो रहा है। 18 से 44 आयु वाले 134 लोगों को मंगलवार वैक्सीन लगी। वहीं 45 और अधिक उम्र वाले 18 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

मोहनलालगंज- सीएचसी तक आ रहे वैक्सीन लगवाने

मोहनलालगंज सीएचसी में आने वाली किसी भी पीएचसी पर वैक्सीन नहीं लग रही है। ऐसे में टीकाकरण केन्द्र दूर होने की वजह से चाह कर भी बड़ी संख्या में लोग उतनी दूर नहीं जा पा रहे हैं। सीएचसी पर मंगलवार को कई लोग दूसरी डोज लगवाने पहुंचे तो उनको यह बताकर वापस भेजा गया कि अब टीका 84 दिन बाद ही लगेगा।

खबर छपी तो गांव-गांव पहुंची टीमें, तेज हुआ सैनिटाइजेशन और दवा बांटने का कार्य

ग्रामीण अंचल में कोविड, बुखार और अन्य कारणों से हुई मौतों की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने तेजी दिखाई है। गोसाईंगंज के गांवों में मंगलवार को घर घर टेस्टिंग और दवा वितरण का कार्य हुआ। एसडीएम विकास कुमार सिंह ने शिवलर गांव का निरीक्षण किया। सचिव रामसरन राजपूत ने बताया कि सिठौली कला सेमरा पीतपुर पहाड़नगर टिकरिया व सुरियामऊ गांव में निगरानी समिति की बैठक कराई जा चुकी है। तथा घर घर जाकर सभी की जांच व लक्षण वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट वितरण किया जा रहा है।

नये जीते प्रधान भी बढ़ चढ़कर अभियान में जुटे-

शेखनापुर गांव की सुधा यादव, टिकनियामऊ इरम, सिठौली की नीतू सेमरपितपुर की पिंकी पहाड़ नगर की संगीता रावत व सुरियामऊ के जगरूप सिंह चुनाव जीतने के बाद गांव में महामारी नियंत्रण के काम में जुटे हैं। भले ही अभी शपथ ग्रहण न हुआ हो लेकिन नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गांव में साफ सफाई सहित पूरी व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। बीडीओ संजीव कुमार गुप्ता ने भी मंगलवार को महुरा कला गांव में निगरानी समिति की बैठक में जरूरी निर्देश दिये।

मवई कला गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

रहीमाबाद के मवई कला गांव स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और गांव में खांसी बुखार के मरीजों की कोविड जांच की। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस खबर को प्रमुखता से छापा था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय दिखाई दिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम मवई कला गांव पहुंच गई। मवई कला में बुखार और सांस लेने में दिक्कत से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएचसी अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार ने टीम मवई कला गांव भेजी। टीम ने कुल 20 लोगों की टेस्टिंग की।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार सूचना देने के बाद भी कोई चिकित्सक गांव नहीं आया था । अखबार में खबर छपने के बाद टीम गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने जांच करानी शुरू की। रहीमाबाद इलाके के तरौना ,मुंशीखेड़ा गांव में पिछले एक माह में बुखार और सांस लेने में दिक्कत के चलते करीब 23 लोगों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि अब आशा कार्यक्त्रिरयां घर-घर जाकर बीमारों का हाल ले रही हैं। ग्राम प्रधान संदीप यादव ने बताया कि गांव को सैनिटाइज कराया गया है और नालियों की सफाई कराई जा रही है ।

अतरौरा और कठवारा में घर घर सेनेटाइजेशन

बीकेटी ब्लॉक के कठवारा गांव में चेतक आरआरटी टीमें मंगलवार को सक्रिय दिखीं। करीब 450 लोगों की एंटीजन जांच की गई। इसके साथ ही पंचायत के सभी मजरों और कठवारा गांव में घरों को सेनेटाइज किया गया। अतरौरा पंचायत में महिला प्रधान रंगोली ने बताया कि गांव में उनके स्तर से मुख्य रूप से सेनेटाइज करने का काम करवाया जा रहा है । इसकी देखरेख वह खुद कर रही है । स्वास्थ्य विभाग के सम्पर्क में है ।

नगराम क्षेत्र के नए प्रधान अपने खर्च पर करा रहे सेनिटाइजेशन

नगराम क्षेत्र में कहीं नव निर्वाचित ग्राम प्रधान महामारी को रोकने के लिए अपनी जेब से सैनिटाइजेशन का खर्च उठइ रहे हैं। 26 मजरों वाली समेसी ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि अबतक 35 लोगों की संदिग्ध मौतों के बाद से खुद के पैसों से गांवों का सेनेटाइजर करने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं बलसिंहखेडा के नव निर्वाचित प्रधान विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि गांव में हाल ही में पांच लोगों की संदिग्ध बीमारी से हुई मौतों के बाद से हर तीसरे दिन गांवों का सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है।

अकरहदू गांव की प्रधान सुशीला देवी का दावा है कि कोरोना काल के दौरान हमारे गांव में बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई। सफाई और सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। नवीनगर के नव निर्वाचित प्रधान मनोज कुमार वर्मा खुद अपने पैसों से गांवो का सेनेटाइजेशन करवा रहे हैं। तमोरिया गांव के निर्वाचित प्रधान आनन्द गोपाल ने बताया कि सेनेटाइजेशन करा दिया गया है।

जागा प्रशासन अब गांव में बढ़ी सेनेटाइजेशन की रफ्तार

मंगलवार को बीडीओ मोहनलालगंज की निगरानी में नन्दौली, उतरांवा, पुरहिया,डेबरिया भरसवा में टैंकर से सेनेटाइजेशन कराने के साथ भावाखेड़ा, रघुनाथ खेड़ा, अचलीखेडा, देवती व करोरा में सेनेटाइजेशन किया गया। लालपुर,मऊ व डेहवा में कैम्प लगाकर जांच की गई और किट का वितरण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें