संपादित: पेज-5-ड्यूटी पर बुलाने के लिए करनी पड़ रही गुजारिश
Lucknow News - संपादित: पेज-5-ड्यूटी पर बुलाने के लिए करनी पड़ रही गुजारिश रोडवेज -कोरोना...
संपादित: पेज-5-ड्यूटी पर बुलाने के लिए करनी पड़ रही गुजारिश
रोडवेज
-कोरोना के खौफ से बिना बताएं हो गए गायब, मोबाइल फोन भी नहीं उठा रहे
-ड्यूटी से गायब 16 कर्मचारियों को नोटिस, बाकी लोगों की तैयार हो रही सूची
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता
कोरोना का खौफ कहें या संक्रमण फैलने का डर। जबसे बस अड्डे पर 17 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं तब से बाकी कर्मियों में संक्रमण का डर सता रहा है। ऐसे में बाकी कर्मचारी ड्यूटी करने से कतरा रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा ड्राइवर कंडक्टर गैर हाजिर हो रहे हैं। जिसका सीधा असर बस संचालन पर पड़ने लगा है। अब ऐसे चालक-परिचालकों को बुलाने के लिए गुजारिश करनी पड़ रही है।
लखनऊ परिक्षेत्र के 350 के करीब ड्राइवर-कंडक्टर बिना बताएं ड्यूटी से गायब हैं। इनमें संविदा और नियमित दोनों तरह के कर्मचारी हैं। ऐसे 16 कर्मियों को क्षेत्रीय प्रबंधक ने नोटिस जारी करके एक सप्ताह में जवाब मांगा है। तय समय में जवाब नहीं आने पर संविदा समाप्त करने और नियमित कर्मियों पर प्रशासनिक कार्रवाई की बात कहीं है।
रोजाना 400 बसों का चक्का जाम
रोडवेज कर्मियों की कम होती ड्यूटी से निगम प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। लखनऊ परिक्षेत्र के चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग, अवध बस स्टेशन पर 30 फीसदी तक ड्यूटी में गिरावट दर्ज की गई है। इससे करीब 400 बसों का चक्का जाम हो गया है।
बस प्लेटफार्म पर खड़ी करके ड्राइवर फरार
बस ड्राइवर और कंडक्टर ड्यूटी पर आकर बसें प्लेटफार्म पर खड़ी करके गायब हो जा रहे हैं। चारबाग और आलमबाग बस अड्डे पर ऐसा होने पर स्टेशन इंचार्ज परेशान हैं। यहीं नहीं बसें प्लेटफार्म पर लगे होने पर ट्रेन से आने वाले श्रमिक बसें चलाने का इंतजार करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।