Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsEdited Page 5 Sanitization done of more than one and a half lakh houses

संपादित: पेज: 5: डेढ़ लाख से ज्यादा मकानों का किया गया सैनिटाइजेशन

Lucknow News - पेज: 5: डेढ़ लाख से ज्यादा मकानों का किया गया सैनिटाइजेशन फोटो कृप्या ठीक से

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 17 April 2021 08:20 PM
share Share
Follow Us on

पेज: 5: डेढ़ लाख से ज्यादा मकानों का किया गया सैनिटाइजेशन

फोटो कृप्या ठीक से लगा लें, संपादक सर

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

कोरोना से लड़ने की मुहिम नगर निगम ने शुरू कर दी है। शनिवार को राजधानी के सबसे अधिक संक्रमित इलाकों को सैनिटाइज करने का अभियान चलाया गया। इसकी शुरूआत अलीगंज से की गई। जहां 60 हजार मकानों और 6 हजार दुकानों समेत मुख्य सड़कों को सैनिटाइज किया गया। इसके अलावा इंदिरानगर के सभी 9 वार्डों, मुख्य बाजार को सैनिटाइज किया गया। नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए तीन दिनों तक सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

शहर के सबसे अधिक संक्रामित इलाकों में तीन पालियों में सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है। पहली पाली में सुबह 8 बजे से, दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे और तीसरी पाली में नाईट कफ्र्यू में सैनिटाइजेशन हुआ। नगर आयुक्त ने बताया कि इस विशेष सैनिटाइजेशन अभियान के लिये 30 मैकेनाईज्ड सिस्टम एवं 100 हैण्ड हेल्ड मशीनों का इस्तेमाल होगा। इसमें 200 श्रमिकों को लगाया गया है। जो सबसे अधिक संक्रमित क्षेत्र अलीगंज, आलमबाग, इन्दिरानगर, टुड़ियागंज, चिनहट, सिल्वर जुबली इलाके में सैनिटाइजेशन कर रहे हैं। इसमें प्रथम पाली में अलीगंज एवं द्वितीय पाली में इन्दिरानगर तथा तृतीय पाली में आलमबाग क्षेत्र में अभियान चलाया गया।

अलीगंज- 60 हजार मकानों को किया गया सेनीटाइज

अभियान की शुरूआत सुबह अलीगंज इलाके से की गई। पूरे अलीगंज में करीब 60 हजार मकानों व 6 हजार दुकानों समेत इलाके में पड़ने वाले अस्पतालों को सैनिटाइज किया गया। इसके अलावा अलीगंज की 14 मुख्य बाजारें गोल मार्केट, पुरनिया, महानगर, रामराम बैंक, सेक्टर क्यू अलीगंज, इंजीनियरिंग कालेज, टेढीपुलिया, डण्डइया, मामा चौराहा, कुर्सी रोड, सीतापुर रोड, आईआईएम तिराहा, आईटी चौराहा से डालीगंज, आईटी चौराहा से सिन्हा मार्केट की दुकानों को सैनिटाइज किया गया। इसके साथ लोक सेवा आयोग, गन्ना संस्थान, साइंटिफिक कन्वेंशन सेन्टर, सीडीआरआई, आईटी, कालेज, विश्वविद्यालय, पुलिस लाईन समेत प्रमुख अस्पताल विवेकानन्द, सीएसए अलीगंज, नीरा नर्सिंग होम, हाईवे ट्रामा सेन्टर को भी सैनिटाइज किया गया।

इंदिरानगर- 64 हजार मकान व प्रमुख बाजार हुए सैनिटाइज

दूसरी पाली में पूरे इंदिरानगर में सैनिटाइजेशन का काम कराया गया। अभियान के तहत 64 हजार मकान, 6 हजार व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं 13 मुख्य बाजारों को सैनिटाइज किया गया। इसमें सहारा शपिंग सेन्टर, लेखराज खजाना, नीलगिरी काम्प्लेक्स, लेखराज डालर, आजाद मार्केट, पालीटेक्निक, सेक्टर-8, फैजाबाद रोड, मुंशीपुलिया, सेक्टर-17, आम्रपाली चौराहा, कलेवा चौराहा में स्थित दुकानों को सैनिटाइज किया गया। इलाके में पड़ने वाले मुख्य प्रतिष्ठान एमआईआईआरसीटी, केन्द्रीय जल आयोग, वन निगम, डाकघर समेत इलाके के प्रमुख अस्पताल सीएचसी इन्दिरानगर, शेखर हास्पिटल, सीएमएस हास्पिटल, सुषमा हास्पिटल को सैनिटाइज किया गया।

आलमबाग- 52 हजार मकान हुए सैनिटाइज

आलमबाग इलाके में तीसरे चरण में सैनिटाइजेशन की शुरूआत की गई। इस दौरान 52 हजार मकानों समेत 5 हजार व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं मुख्य बाजार इसमें चारबाग, आलमबाग, नटखेड़ा रोड, तालकटोरा रोड, कृष्णानगर मार्केट, विजय नगर, गौरी, बंगला बाजार, आशियाना, फीनिक्स माल, बाराबिरवा मण्डी, ट्रांसपोर्ट नगर को सैनिटाइज किया गया। इलाके के मुख्य प्रतिष्ठान पिकेडली होटल, लेमन ट्री होटल, सिग्नेट होटल समेत चारबाग रेलवे स्टेशन, आलमबाग बस स्टेशन आलमबाग, राजकीय उद्यान, होमगार्ड मुख्यालय एयरपोर्ट, आलमबाग थाना, कृष्णानगर थाना, सरोजनीनगर थाना, आशियाना थाना समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दरनगर, अजन्ता हास्पिटल, सिटी हास्पिटल, गुप्ता हास्पिटल, अपोलो मेडिक्स, लोकबन्धु हास्पिटल, एसकेडी हास्पिटल को सैनिटाइज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें