Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsEdited Page 5 Pradeep continues to live as an oxygen man in the coronary

संपादित: पेज: 5: कोरोनाकाल में ऑक्सीजन मैन बनकर जान बना रहे प्रदीप

Lucknow News - पेज: 5: कोरोनाकाल में ऑक्सीजन मैन बनकर जान बना रहे प्रदीप - कोरोनाकाल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 28 April 2021 09:00 PM
share Share
Follow Us on

पेज: 5: कोरोनाकाल में ऑक्सीजन मैन बनकर जान बना रहे प्रदीप

- कोरोनाकाल में जरूरतमंदों को कर रहे हर संभव मदद

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय

कोरोना संक्रमण काल में जहां लोग अपनों से मुंह मोड़ रहे हैं वहीं प्रदीप वर्मा अजनबियों की मदद के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। जानकीपुरम और आसपास के क्षेत्रों में प्रदीप को ऑक्सीजन मैन के नाम से जाना जाने लगा है। उनके संपर्क में जो भी आया उन्होंने हर संभव कोशिश करके उन्हें ऑक्सीजन दिलाने में सहायता की है। वह अपनी कार में खुद ऑक्सीजन सिलेंडर रखकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं।

प्रदीप वर्मा पावर सब स्टेशन छुइयांपुर जानकीपुरम में कार्यरत हैं। वह उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। साथ ही वह ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की तरफ से क्रिकेट भी खेलते हैं। कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से लोगों के जीवन की डोर टूटते हुए देखकर वह आगे आए। पहले अपने आसपास के लोगों को ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद शुरू की लेकिन धीरे-धीरे जैसे-जैसे लोगों को उनके बारे में पता चला लोग उनसे संपर्क करते और वह ऑक्सीजन का सिलेंडर उनको पहुंचाते जा रहे हैं। जानकीपुरम और आसपास के क्षेत्रों में आज वह ऑक्सीजन मैन के नाम से जाने जाते हैं।

प्रदीप कहते हैं कि उनसे लोगों की परेशानियां देखी नहीं गई। पहले तो वह इक्का-दुक्का लोगों को भरा ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाकर मदद करते थे लेकिन आज उनसे आसपास के जिलों के लोग भी संपर्क कर रहे हैं। सरकार के प्रोटोकाल के आधार पर वह केवल जरूरतमंदों को सिलेंडर दिला रहे हैं। वह उसे ही मदद करते हैं जो उन्हें डॉक्टर का पर्चा दिखता है। डॉक्टर का पर्चा इसलिए देखते हैं जिससे कहीं कोई उनसे सिलेंडर लेकर कालाबाजारी न करे। कोरोना पीड़ति परिवार उनसे छुइयांपुर पावर सब स्टेशन पर या फिर मोबाइल नबर 9454971851 पर संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें