संपादित: पेज: 5: साप्ताहिक बंदी में खुले बाजार, फिर भी पसरा सन्नाटा
Lucknow News - पेज: 5: साप्ताहिक बंदी में खुले बाजार, फिर भी पसरा सन्नाटा फोटो--लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता ...
पेज: 5: साप्ताहिक बंदी में खुले बाजार, फिर भी पसरा सन्नाटा
फोटो--लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
राजधानी में बुधवार को साप्ताहिक बंदी के बावजूद भू
भूतनाथ मार्केट, महानगर सहित ट्रांसगोमती क्षेत्र के कई बाजार खुले लेकिन कोरोना महामारी के कारण ग्राहक न पहुंचने से दुकानों पर सन्नाटा पसरा रहा। अमीनाबाद, आलमबाग, राजाजीपुरम सहित पुराने लखनऊ के सभी बाजार खुले रहे। लेकिन 50 फीसदी भी कारोबार नहीं हुआ। हालांकि चौक, नक्खास, अमीनाबाद में शाम के वक्त ग्राहकों ने घरों से बाहर निकलकर खरीदारी की। हिन्दुस्तान टीम ने बुधवार को शहर के प्रमुख बाजारों का निरीक्षण किया।
महानगर साप्ताहिक बाजार में पसरा सन्नाटा
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच महानगर गोल मार्केट में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगाया गया। ग्राहक न होने से बाजार में सन्नाटा था। शाम को पांच से सात बजे का समय महिलाएं और जरूरतमंद सामान खरीदने लोग आये लेकिन 50 प्रतिशत भी व्यापार नहीं हुआ।
भूतनाथ बाजार: साप्ताहिक बंदी के बावजूद खुली दुकान
साप्ताहिक बंदी के बावजूद बुधवार को भूतनाथ बाजार में अधिकांश दुकानें और शोरूम खुले रहे लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण ग्राहक नहीं पहुंचे। वहीं दूध, दवा और फल की दुकानों में शाम के वक्त लोग पहुंचे। इसके अलावा निशातगंज, महानगर गोल मार्केट में भी चहल-पहल नहीं दिखी।
अमीनाबाद: प्रताप मार्केट को छोड़ बाकी बाजार खुला
अमीनाबाद में बुधवार को प्रताप मार्केट, झंडे वाला पार्क के आसपास की दुकानें बंद रहीं लेकिन नजीराबाद, मोहन मार्केट, गड़बड़झाला, लाटुश रोड सहित आसपास के सभी बाजार खुले रहे। हालांकि कोरोना महामारी के कारण दिन में ग्राहकों की संख्या काफी कम थी। लेकिन शाम के वक्त हलचल बढ़ी।
आलमबाग: ग्राहकों ने मास्क पहनकर खरीदारी की
कानपुर रोड स्थित आलमबाग और चंदरनगर बाजार बुधवार को खुले। इस दौरान अधिकांश ग्राहकों ने मास्क पहनकर खरीदारी की। वहीं दुकानदारों ने भी कोविड-19 के नियमों के तहत का पालन किया। वहीं शाम के वक्त दूध, दवा, दही, फल और सब्जी की दुकानों पर भीड़ दिखी। वहीं चौक में सराफा बाजार को छोड़कर सभी दुकानें और शोरूम खुले रहे। दोपहर बाद लोग खरीदारी के लिए भी आये। अधिकांश ग्राहक बगैर मास्क के दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।