संपादित: पेज--5-पांच रिपोर्टर--छह किलोमीटर का मांग रहे तीन हजार
कॉमन इंट्रो दूरी के हिसाब से जिला प्रशासन ने एम्बुलेंस का किराया तय कर दिया
कॉमन इंट्रो
दूरी के हिसाब से जिला प्रशासन ने एम्बुलेंस का किराया तय कर दिया है। आदेश लागू होने के बावजूद उस पर अमल चालू नहीं हुआ। अभी भी एम्बुलेंस चालकों की मनमानी जारी है। मरीजों से उगाही कर रहे हैं। अस्पतालों के बाहर बड़ी संख्या में एंबुलेंस खड़ी हैं। बेहाल तीमारदार अपनों की जान बचाने के लिए एम्बुलेंस चालकों की मनमानी के आगे बेबस हैं। हिन्दुस्तान ने शनिवार को जिला प्रशासन के आदेश के अमल की पड़ताल की। एक रिपोर्ट:
लखनऊ। हिन्दुस्तान टीम
लोहिया संस्थान
समय: 11 बजे
हॉस्पिटल ब्लॉक और संस्थान गेट के बाहर कई एम्बुलेंस खड़ी नजर आईं। यह एम्बुलेंस मरीजों को रेफर और डिस्चार्ज की दशा में ले जाती हैं। एक तीमारदार को देख एम्बुलेंस चालक झुंड में उनके पास लपकते नजर आए। मरीज को केजीएमयू ले जाना था। इसके एवज में शाहिद नाम कर एम्बुलेंस चालक तैयार हुआ। 12 किलोमीटर की दूरी के 1800 रुपये लिये।
ट्रॉमा सेंटर
समय: 11.30 बजे
गेट के बाहर 50 से ज्यादा एम्बुलेंस और शव वाहन खड़े दिखे। खदरा निवासी मरीज शाहीन को भर्ती नहीं किया गया। मरीज की सांस फूल रही थी। परिवारीजन मरीज को सीतापुर छठा मील स्थित निजी अस्पताल में ले जाने के लिए एम्बुलेंस चालक के पास आए। चालक ने 3000 रुपये किराया बताया। मरीज की जान बचाने के लिए तीमारदार ने ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस तय की।
लोकबंधु राजनारायण अस्पताल
समय: 12 बजे
कानपुर रोड स्थित कोविड अस्पताल से जानकीपुरम निवासी मरीज को छुट्टी मिली। परिवारीजनों ने अस्पताल के बाहर खड़ी एम्बुलेंस के चालक से संपर्क किया। चालक ने अस्पताल से घर की दूरी पूछी। बेटे ने बताया कि घर की दूरी करीब 14 किलोमीटर है। उसने कहा मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है। चालक ने 35 सौ रुपए में सौदा तय किया। तपती धूप से बचाने के लिए मजबूरन परिवारीजनों ने मुंह मांगी कीमत चुकाई।
बलरामपुर अस्पताल
समय: 12 बजे
अस्पताल के मुख्य गेट और सीएमओ दफ्तर के पास कई एम्बुलेंस खड़ी नजर आईं। ज्यादातर एम्बुलेंस पर दूसरे जिलों का नम्बर दर्ज था। वह स्थानीय मरीजों को धड़ल्ले से ले जा रहे थे। बलरामपुर अस्पताल से चौक की दूरी बमुश्किल पांच से छह किलोमीटर है। इसके बावजूद 1800 रुपए वसूले जा रहे हैं।
सिविल अस्पताल
समय: 12.30 बजे
चिड़ियाघर के आस-पास बड़ी संख्या में एम्बुलेंस खड़ी दिखाई दीं। यहां 10 किलोमीटर की दूरी के एवज में 2000 रुपये से ज्यादा की वसूली हो रही थी। सभी एम्बुलेंस चालक आपस में तालमेल कर एक ही किराया तीमारदारों को बता रहे हैं। ताकि तीमारदार दूसरी जगह न जा सकें।
ये तय हुई कीमतें
निजी एम्बुलेंस
बिना ऑक्सीजन वाली एम्बुलेंस: 10 किलोमीटर तक 1000 रुपये
उसके बाद 100 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से।
ऑक्सीजन के साथ एम्बुलेंस:
10 किलोमीटर तक 1500 रुपये
उसके बाद 100 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से।
वेंटिलेटर और बाइपैप सपोर्ट एम्बुलेंस:
10 किलोमीटर तक 2500 रुपये
उसके बाद 200 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से शुक्ल देना होगा।
ज्यादा शुल्क मांगने पर यहां करें शिकायत
ख्याति गर्ग
डीसीपी, ट्रैफिक
9454400517
विदिशा सिंह, आरटीओ प्रवर्तन
7705824519
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।