संपादित: पेज: 5: जो जतन करना पड़े पर जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहे फौजी धनपाल
संपादित: पेज: 5: जो जतन करना पड़े पर जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहे फौजी धनपाल
संपादित: पेज: 5: जो जतन करना पड़े पर जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहे फौजी धनपाल
रोजाना 500 लोगों को निशुल्क खाना पहुंचा रहे
जज्बा
लखनऊ। प्रमुख संवाददाता
गायत्री परिवार से जुड़े रिटायर फौजी धनपाल सिंह कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित हुए मरीजों को निशुल्क खाना पहुंचा रहे हैं। अब वह होम क्वारंटाइन और जिनके घर में कोई खाना बनाने वाला नहीं है, उन्हें भी अपने फौजी ढाबे के किचन के जरिये खाना पहुंचा रहे हैं। धनपाल और उनकी टीम के लोग पूरे तन मन धन से जुटे हुए हैं। धनपाल कहते हैं कि कई बार ऐसा हो जाता है कि लोग खाना बुक बराने में देर कर देते हैं। फिर भी उनका प्रयास रहता है कि वह जरूरतमंदों तक खाना जरूर पहुंचा दें ताकि कोई भूखा न सोये। कई बार धनपाल को ऐसा करने में परेशानी भी हुई लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और यही हौसला अब रंग लाने लगा है।
धनपाल कहते हैं कि उन्होंने प्रण ले रखा है कि चाहे कोई भी जतन करना पड़े, वह जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे। वह 28 अप्रैल से लगातार निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहे है। पांच मई को उन्होंने 567 लोगों को खाना पहुंचाया। धनपाल ने बताया कि बीकेटी से 15 किमी. के दायरे में रहने वाले लोग दोपहर के खाने के लिये सुबह 10 बजे तक और शाम के खाने के लिये अपरान्ह तीन बजे तक इन मोबाइल नम्बरों 7525038177, 7525038200 व 9532718220 पर बुकिंग करा सकते हैं।
दवा भी उपलब्ध करायी
धनपाल ने कई जरूरतमंदों को दवा भी मुहैया करायी है। हाइवे खुला होने की वजह से कई लोग उनके यहां जलपान के लिये रुकते हैं। इस दौरान कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें दवा नहीं मिल रही होती है। वह यथासम्भव कोशिश करते हैं कि उन्हें दवा उपलब्ध करा दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।