संपादित: पेज--5-रेलवे हास्पिटल में 45 सिलेंडर ऑक्सीजन की जरूरत, मरीज बेहाल
पेज--5-रेलवे हास्पिटल में 45 सिलेंडर ऑक्सीजन की जरूरत, मरीज बेहाल लापरवाही लखनऊ।...
पेज--5-रेलवे हास्पिटल में 45 सिलेंडर ऑक्सीजन की जरूरत, मरीज बेहाल
लापरवाही
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता
रेलवे से ऑक्सीजन सिलेंडर बराबर आ रहे हैं। इसके विपतरीत रेलवे के इंडोर अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है।उत्तर रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाकर प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने में लगा है। रेलवे के इंडोर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी अभी भी बनी है। यहां प्रतिदिन न्यूनतम 45 सिलेंडरों का खर्च है। बदले में एक भी ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं है।
आलमबाग स्थित इंडोर अस्पताल में कोरोना मरीजों के बीच अव्यवस्था फैल गई है। यहां साफ-सफाई से लेकर सेनिटाइजेशन और रेलकर्मियों की भर्ती करने तक में घनघोर लापरवाही बरती जा रही है। यही वजह है कि एक पीड़ित ने हअव्यवस्था को लेकर सीएमओ से शिकायत की तो मामला उजागर हुआ।
इंडोर अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की शिकायत है कि न तो साफ-सफाई हो रही है और न बिस्तर की चादरें बदली जा रही हैं। मरीज के तीमारदार अमित सिंह ने बताया कि एक मरीज की कोरोना से मृत्यु हो गई। दो घंटे तक उसे उठाने कोई नहीं आया। जब सीएमओ से मामले की शिकायत की गई तो कोरोना मरीज को ले जाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।