संपादित: पेज--3--कोरोना जांच और दवा बांटने में ढिलाई पर सीएचसी प्रभारी निलम्बित
संपादित: पेज--3--कोरोना जांच और दवा बांटने में ढिलाई पर सीएचसी प्रभारी निलम्बित निरीक्षण ...
संपादित: पेज--3--कोरोना जांच और दवा बांटने में ढिलाई पर सीएचसी प्रभारी निलम्बित
निरीक्षण
सीएचसी में तैनात आरआरटी टीमों की संख्या कम मिली
टेस्टिंग भी काफी कम हो रही थी, सर्विलांस टीम निष्क्रिय मिली
लखनऊ प्रमुख संवाददाता
कोरोना जांच में ढिलाई और दवाओं के वितरण में मिली लापरवाही पर काकोरी सीएचसी के एमओआईसी यानी प्रभारी को निलम्बित करने का निर्देश दिया गया है। क्षेत्र के निरीक्षण पर निकलीं प्रभारी अधिकारी रौशन जैकब ने बड़े स्तर पर लापरवाहियां मिलने पर यह कार्रवाई की। प्रभारी को तत्काल निलम्बित करते हुए मुख्यालय से सम्बद्ध करने का निर्देश उन्होंने सीएमओ को दिया है।
जिला प्रभारी ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काकोरी, उसके अधीन बड़ागांव और दुर्गागंज का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लॉक दफ्तर में आशा कार्यकर्त्रियों की बैठक को सम्बोधित भी किया। जब सीएचसी प्रभारी और उनकी टीम से सर्विलांस, घर-घर दवा बांटने के कार्य की समीक्षा की तो ढिलाई सामने आई। किसी बात का जवाब वह नहीं दे सके। यहां तक कि रोजाना कितने ग्रामीणों की आरटीपीसीआर जांच हो रही हैं इसका भी कोई लेखाजोखा उनके पास नहीं मिला। सीएचसी में तैनात आरआरटी टीमों की संख्या भी काफी कम मिली। टेस्टिंग भी काफी कम दिखी। दवाओं का स्टॉक भी पर्याप्त नहीं था। गांव में लोगों से बात करने पर पता चला कि उनको सर्विलांस टीम की गतिविधियों के बारे में नहीं पता था, यानी टीमें निकल ही नहीं रहीं थीं। इस पर जिला प्रभारी ने नाराजगी जताई।
अब चलेगा विशेष अभियान
जिला प्रभारी रौशन जैकब ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। व्यवस्थित ढंग से काकोरी सीएचसी के अन्तर्गत आने वाले इलाकों में भी अभियान चलाया जाएगा। 20 मई तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रत्येक घर में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री या एएनएम की सर्विलांस टीम जाएगी। लक्षण वाले लोगों में दवा बांटने के साथ टेस्टिंग कार्य भी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।