Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsEdited Live - After the demand of students there is an attempt to get the vaccine in the hostel itself

संपादित: लाइव--छात्रों की मांग के बाद हॉस्टल में ही वैक्सीन लगवाने का हो रहा प्रयास

Lucknow News - संपादित: लाइव--छात्रों की मांग के बाद हॉस्टल में ही वैक्सीन लगवाने का हो रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 9 April 2021 09:40 PM
share Share
Follow Us on

संपादित: एलयू में वैक्सीन की मांग कर रहे छात्र

लखनऊ। निज संवाददाता

राजधानी में बीते तीन दिनों से कोरोना संक्रमितों के आंकड़े काफी बढ़ गए हैं। पूरे शहर में भय का माहौल है। ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल में भी भय का माहौल है। साथी छात्रों के संक्रमित होने के बाद हॉस्टल में रहने वाले वाले छात्र वैक्सीन लगवाने की मांग कर रहे है लेकिन एलयू प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

लखनऊ विश्वविद्यालय में 17 हॉस्टल हैं। जिसमें हजारों छात्र छात्राएं रहते हैं। पिछले दिनों तिलक हॉस्टल में कई छात्राएं संक्रमित भी पाई गई थीं, इसके बावजूद एलयू प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई। एलयू प्रशासन बस घर जाने की इजाजत देकर खानापूर्ति कर रहा है।

एलयू के प्रवक्ता दुर्गेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक, छात्रावास में रहने वाले छात्र और छात्राएं बिना प्रोवोस्ट की अनुमति के बाहर नहीं जा सकेंगे। विशेष परिस्थिति में बाहर जाने के साथ प्रशासन की ओर से घर जाने की अनुमति दी गई है। वहीं हॉस्टल में छात्रों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय की चीफ प्रोवोस्ट प्रो. नलिनी पांडेय के अनुसार, परिसर में 17 छात्रावास हैं, जिनमें से 15 छात्रावास में वर्तमान समय में काफी संख्या में स्टूडेंट रुक कर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने तक घर पर रहने के लिए निर्देशित किया गया है। छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को साफ तौर पर बता दिया दिया गया है कि आपातकालीन स्थिति को छोड़ कर उन्हें किसी भी परिस्थिति में बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि किसी कारण वे बाहर या घर जाना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें संबंधित छात्रावास के प्रोवोस्ट से लिखित रूप से अनुमति लेनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें